लॉरेस खेल पुरस्कारों में शिरकत करेंगे सचिन तेंदुलकर
शंघाई : दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर उन हस्तियों में शामिल हैं जो 15 अप्रैल को यहां होने वाले लॉरेस विश्व खेल पुरस्कार समारोह के दौरान उपस्थित रहेंगे. लॉरेस ने बयान में कहा कि चीन के बॉस्केटबाल दिग्गज याओ मिंग भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे. याओ मिंग लॉरेस पुरस्कार जीत चुके हैं. उन्हें 2003 में […]
शंघाई : दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर उन हस्तियों में शामिल हैं जो 15 अप्रैल को यहां होने वाले लॉरेस विश्व खेल पुरस्कार समारोह के दौरान उपस्थित रहेंगे. लॉरेस ने बयान में कहा कि चीन के बॉस्केटबाल दिग्गज याओ मिंग भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे. याओ मिंग लॉरेस पुरस्कार जीत चुके हैं. उन्हें 2003 में वर्ष के नये खिलाड़ी का पुरस्कार मिला था.
भारतीय बल्लेबाज तेंदुलकर ने 2013 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने टेस्ट मैचों में रिकार्ड 15,921 रन और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 18,426 रन बनाये. तेंदुलकर और याओ मिंग ने पुष्टि कर दी है कि वे इस समारोह के दौरान उपस्थित रहने की पुष्टि कर दी है.