आईपीएल को लेकर दो दिवसीय सेमिनार
मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में हिस्सा लेने वाले अंपायर और रेफरी सहित 26 मैच अधिकारी यहां चार और पांच अप्रैल को दो दिवसीय कार्यशाला में हिस्सा लेंगे जिसका संचालन साइमन टोफेल करेंगे जबकि इसका आयोजन बीसीसीआई ने किया है. कार्यशाला के दौरान कई विषयों पर जानकारी दी जायेगी जिसमें कपड़ों से […]
मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में हिस्सा लेने वाले अंपायर और रेफरी सहित 26 मैच अधिकारी यहां चार और पांच अप्रैल को दो दिवसीय कार्यशाला में हिस्सा लेंगे जिसका संचालन साइमन टोफेल करेंगे जबकि इसका आयोजन बीसीसीआई ने किया है.
कार्यशाला के दौरान कई विषयों पर जानकारी दी जायेगी जिसमें कपड़ों से जुड़े नियम, मैदान पर खिलाड़ियों का बर्ताव और ओवराल खेलने के हालात आदि शामिल हैं.आईसीसी के एलीट अंपायर पैनल के पूर्व सदस्य और पांच बार आईसीसी के साल के सर्वश्रेष्ठ अंपायर पुरस्कार के विजेता टोफेल फिलहाल आईसीसी के अंपायर प्रदर्शन और ट्रेनिंग मैनेजर हैं.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने विज्ञप्ति में कहा कि कार्यशाला का यह तीसरा साल है और यह बीसीसीआई के मैच अधिकारियों के विकास कार्यक्रम का हिस्सा है.
आठ अप्रैल से 24 मई होने वाले आईपीएल के आगामी टूर्नामेंट में 26 मैच अधिकारी, 13 भारतीय अंपायर और चार मैच रैफरी हिस्सा लेंगे.