जग्गी का शतक बेकार, आंध्र ने झारखंड को हराया

भुवनेश्वर : इशांक जग्गी के अपने करियर के पहले शतक के बावजूद झारखंड को सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए के मैच में आज यहां आंध्र के हाथों 20 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हार का सामना करना पडा. जग्गी ने 67 गेंदों पर 14 चौकों और तीन छक्कों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 8:52 PM

भुवनेश्वर : इशांक जग्गी के अपने करियर के पहले शतक के बावजूद झारखंड को सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए के मैच में आज यहां आंध्र के हाथों 20 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हार का सामना करना पडा.

जग्गी ने 67 गेंदों पर 14 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 108 रन बनाये जिससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले झारखंड ने तीन विकेट पर 159 रन बनाये. जग्गी के बाद दूसरा बडा स्कोर बासुकीनाथ (19 ) का था.प्रशांत कुमार (51) और एम श्रीराम ( 28 ) ने केवल 7.2 ओवर में पहले विकेट के लिये 78 रन जोडकर आंध्र को तूफानी शुरुआत दिलायी. इन दोनों के आठ रन के अंदर पवेलियन लौटने के बाद केवी शशिकांत ने 46 और एजी प्रदीप ने 23 रन बनाये जिससे आंध्र ने केवल 16.4 ओवर में चार विकेट पर 162 रन बनाकर जीत दर्ज की.

Next Article

Exit mobile version