इंग्लैंड के शीर्ष खिलाड़ियों ने ओवल पिच पर की पेशाब
लंदन : इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों ने एशेज सीरीज में खिताब जीतने का जश्न यहां ओवल की पिच पर कथित तौर पर पेशाब करके मनाया. ड्रेसिंग रुम की पार्टी, जिसमें शैंपेन की बोतल भी खोली गयी, के बाद खिलाड़ी मैदान के अंदर गये और उन्होंने पिच पर पेशाब किया जिसे क्रिकेटरों के लिये पवित्र माना […]
लंदन : इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों ने एशेज सीरीज में खिताब जीतने का जश्न यहां ओवल की पिच पर कथित तौर पर पेशाब करके मनाया. ड्रेसिंग रुम की पार्टी, जिसमें शैंपेन की बोतल भी खोली गयी, के बाद खिलाड़ी मैदान के अंदर गये और उन्होंने पिच पर पेशाब किया जिसे क्रिकेटरों के लिये पवित्र माना जाता है.
स्टुअर्ट ब्राड, केविन पीटरसन और जेम्स एंडरसन इस शर्मनाक कृत्य में शामिल थे. मीडिया रिपोटरें के अनुसार अंतिम टेस्ट जीतने के पांच घंटे बाद खिलाड़ी पिच के निकट इकट्ठे हुए और उन्होंने बारी बारी पिच पर पेशाब किया.
इस घटना ने निश्चित रुप से इंग्लैंड की चिर प्रतिद्वंद्वी आस्ट्रेलिया पर मिली 3.0 की जीत की कुछ चमक फीकी पड़ गयी है. क्यूरेटर कैम सदरलैंड ने कहा कि यह ठीक नहीं था, उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार किया.
यह जीत का आनंद था या निराशा व्यक्त करना, इंग्लैंड के खिलाड़ी हाल में इसी गंदे तरीके का सहारा ले चुके हैं. इंग्लैंड की टीम से बाहर चल रहे मोंटी पनेसर ने हाल में एक पब में बाउंसरों से लड़ाई के बाद उन पर पेशाब कर दिया था. इसके बाद उनपर जुर्माना लगाया गया था और उनके प्रवक्ता ने इस पर माफीनामा जारी किया था.