अहमदाबाद : भारत के पूर्व कप्तान और राजस्थान रायल्स के मेंटर राहुल द्रविड ने आज कहा कि फ्रेंचाइजी ने 2013 के फिक्सिंग स्कैंडल के दोहराव से बचने के लिये पर्याप्त इंतजाम किये हैं लेकिन खिलाडियों को भी सतर्क रहना होगा.
द्रविड ने यहां मोटेरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम पर एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा , हम आईपीएल के नियमों का कडाई से पालन करते हैं. ये नियम आईपीएल की सुरक्षा और भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई ने बनाये हैं. कुछ प्रोटोकाल तय किये गए हैं और पुख्ता इंतजाम किये गए हैं कि ऐसी घटनायें फिर ना हों.
उन्होंने कहा , आईपीएल ने मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग कांड से सबक लिया है. राजस्थान रायल्स चौकन्ने हैं और हम इस खतरे को खत्म करने की पूरी कोशिश करेंगे. यह खिलाडियों की भी जिम्मेदारी है कि वे सतर्क रहें.