कोलकाता : बीसीसीआई ने सात अप्रैल को साल्ट लेक स्टेडियम में होने वाले आईपीएल उदघाटन समारोह के केवल 30 हजार टिकट बिक्री के लिये जारी करने का फैसला किया है. आईपीएल संचालन परिषद के सदस्य और कैब के संयुक्त सचिव सुबीर गांगुली ने कहा, उदघाटन समारोह के लिये केवल 30 हजार टिकट जारी किये गये हैं.
इसमें बीसीसीआई के मानार्थ और आतिथ्य क्षेत्र के टिकट भी शामिल हैं. उदघाटन समारोह में बालीवुड का रंग भी दिखेगा. इसमें रित्विक रोशन, शाहिद कपूर, अनुष्का शर्मा, फरहान अख्तर आदि भाग लेंगे.