क्रिकेटरों के सवालों पर बोल्ड हुई हसीनाएं
नई दिल्ली : क्या आपको पता है कि क्रिकेट में नाइटवाचमैन क्या होता है और वह क्या काम करता है. क्या आप सुपर ओवर के बारे में जानती हो सुंदरता, दिमाग और धन दौलत में किसे सबसे ऊपर और किसे सबसे बाद में रखोगी? अक्सर क्रिकेटरों के किसी हसीना की अदाओं पर बोल्ड होने की […]
नई दिल्ली : क्या आपको पता है कि क्रिकेट में नाइटवाचमैन क्या होता है और वह क्या काम करता है. क्या आप सुपर ओवर के बारे में जानती हो सुंदरता, दिमाग और धन दौलत में किसे सबसे ऊपर और किसे सबसे बाद में रखोगी?
अक्सर क्रिकेटरों के किसी हसीना की अदाओं पर बोल्ड होने की खबरें आपने पढ़ी होंगी लेकिन कल रात यहां दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़े क्रिकेटरों के सवालों ने कुछ सुंदरियों के छक्के छुड़ा दिये. अवसर था निसान फेस ऑफ द दिल्ली डेयरडेविल्स प्रतियोगिता के फाइनल राउंड का.
इस आखिरी दौर में सवाल पूछने का जिम्मा डेविड वार्नर, इरफान पठान, आशीष नेहरा, आंद्रे रसेल, रीलोफ वान डेर मर्व और डेयरडेविल्स के कोच एरिक सिमन्स पर था. वार्नर सवाल पूछने और अपने सवालों से फाइनल राउंड में पहुंची पांचों मॉडलों को उलझाने में सबसे आगे रहा.
वार्नर का मिलेनियम की महिला में तीन क्या गुण होने चाहिए यह सवाल एक प्रतिभागी को परेशान कर गया तो जब उन्होंने दूसरी मॉडल से पूछा कि क्या वह जानती है कि नाइटवाचमैन क्या है और वह क्या काम करता है तो एक बारगी वह शरमा गयी. इस प्रतिभागी का जवाब था, मैं नहीं जानती. मैं केवल सचिन तेंदुलकर की फैन हूं.
वान डेर मर्व का पहला सवाल था कि आपके लिये प्यार और शादी में क्या महत्वपूर्ण है. लेकिन ‘दूसरा’क्या है के उनके सवाल का एक प्रतिभागी शिखा ने इतना सटीक जवाब दिया कि पूरा हाल तालियों से गूंज उठा. बाद में शिखा को ही निसान फेस आफ द डेयरडेविल्स चुना गया.