मुरली मंत्र, ऐसी गेंद मत करो जो 15 डिग्री के नियम का उल्लंघन करे

नयी दिल्ली : संदिग्ध एक्शन वाले स्पिनरों के खिलाफ आईसीसी के सख्त रवैये को देखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन को लगता है कि युवा खिलाडियों को उसी तरह की गेंद करने की कोशिश करनी चाहिए जो कि वे नैसर्गिक रुप से कर सकते हों. कोलकाता नाइटराइडर्स कल भाग्यशाली रहा जो बीसीसीआई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 5:34 PM

नयी दिल्ली : संदिग्ध एक्शन वाले स्पिनरों के खिलाफ आईसीसी के सख्त रवैये को देखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन को लगता है कि युवा खिलाडियों को उसी तरह की गेंद करने की कोशिश करनी चाहिए जो कि वे नैसर्गिक रुप से कर सकते हों.

कोलकाता नाइटराइडर्स कल भाग्यशाली रहा जो बीसीसीआई ने कल उसके स्पिनर सुनील नारायण को प्रतियोगिता में गेंदबाजी करने की अनुमति दे दी. टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले मुरलीधरन ने युवा खिलाडियों को अपनी सीमाओं के अंतर्गत गेंदबाजी करने की सलाह दी.

इस श्रीलंकाई दिग्गज ने कहा, आप कुछ डिग्री तक कोहनी मोड सकते हैं और यदि आप इस नियम के दायरे में रहते हुए स्पिन नहीं करा सकते तो आप ऐसा नहीं कर सकते हो. इसलिए यदि आप वह गेंद नहीं कर सकते लेकिन फिर भी कोशिश करते तो फिर परेशानी खडी होती है. यदि आप 15 डिग्री तक कोहनी मोडकर गेंदबाजी कर सकते हो तो फिर ठीक है लेकिन आप ऐसा नहीं कर सकते तो फिर ऐसी गेंद नहीं करें.

उन्होंने कहा, प्रत्येक गेल की तरह शॉट नहीं मार सकता है. इसी तरह से गेंदबाजी करते समय आप वही नहीं कर सकते हो जैसा दूसरों ने किया. ऐसा करने पर आप परेशानी में पड सकते हो. गेल जैसे शॉट मारने के प्रयास में बल्लेबाज आउट हो जाएंगे. ये युवा खिलाड़ी किसी को टीवी पर देखकर उसका अनुसरण करते है लेकिन इससे काम नहीं चलता. कुछ चीजें नैसर्गिक होती है. जिस तरह स्लाइडर शेन वार्न कर सकता है वैसा कोई नहीं कर सकता. कुछ जीनियस ऐसा कर सकते हैं लेकिन यदि आप नहीं कर सकते तो इसका प्रयास मत करो. खिलाड़ी के रुप में चेन्नई सुपरकिंग्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर का हिस्सा रहे 42 वर्षीय मुरलीधरन का मानना है कि स्पिनर टी20 क्रिकेट में अहम भूमिका निभाते हैं.

उन्होंने कहा, आपको खेल के प्रत्येक प्रारुप चाहे वनडे हो, टी20 या टेस्ट क्रिकेट, स्पिनरों की जरुरत पडती है. स्पिनर आपकी टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं. प्रत्येक टीम दो या तीन स्पिनर होते हैं विशेषकर टी20 क्रिकेट में अधिक स्पिनर होते हैं. स्पिनरों के पास विकेट हासिल करने के अधिक मौके होते हैं और इसलिए छोटे प्रारुप में हमेशा बड़ी भूमिका निभाएंगे.

मुरलीधरन ने कहा कि अधिकतर स्पिनर टी20 में रनों पर अंकुश लगाने पर भरोसा करते हैं. उन्होंने कहा, 90 प्रतिशत स्पिनर रन रोकने की कोशिश कर रहे हैं. किसी के पास भी सीमित संख्या में ओवर होते हैं और इसलिए बल्लेबाज तेजी से रन बनाना चाहते हैं. उन्हें पहली गेंद से हावी होना पडता है और इसलिए विकेट हासिल करने के अधिक मौके होते हैं. यहां तक रनों पर अंकुश लगाने का प्रयास करते हुए भी आप विकेट ले सकते हैं. हैदराबाद के साथ कुछ समय बिताने वाले मुरलीधरन को उम्मीद है कि भारतीय स्पिनर कर्ण शर्मा और परवेज रसूल एक दिन बडे खिलाड़ी बनेंगे.

उन्होंने कहा, कर्ण और रसूल दोनों अच्छे स्पिनर हैं. वे निश्चित तौर पर सुधार करेंगे. खिलाड़ी के रुप में वे अब भी सीख रहे हैं और आईपीएल उन्हें चयनकर्ताओं को अपना प्रदर्शन दिखाने और भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने का मौका देगा.

लगभग 19 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बिताने के बाद मुरलीधरन अब कोच की अपनी भूमिका से खुश हूं. उन्होंने कहा, एक दिन आपको रुकना पडता है और मुझे लगता है कि मेरे लिये संन्यास लेने के लिये पिछले साल सही समय था. मैं स्पिन सलाहकार के रुप में बंगाल क्रिकेट संघ की कोलकाता अकादमी से जुडा. इसके बाद यह मौका आया और मैंने इसे हाथों हाथ लिया.

Next Article

Exit mobile version