मुंबई : राजस्थान रायल्स के कप्तान शेन वाटसन ने कहा है कि उनकी टीम इस सत्र में सिर्फ कुछ मैच विजेताओं पर निर्भर नहीं है बल्कि उनके पास ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो इस आईपीएल टीम को सफलता दिला सकते हैं. वाटसन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, अतीत से विपरीत अब हमारे पास अंत तक मैच विजेता हैं. मेरी नजर में यह आईपीएल सत्र में सबसे रोमांचक है. हमारे पास जो स्तर है उसे देखते हुए सबसे अहम अच्छी शुरुआत करना है.
ऑस्ट्रेलिया का यह ऑलराउंडर विश्व चैम्पियन टीम के अपने साथियों स्टीव स्मिथ और जेम्स फाकनर के साथ कल यहां पहुंचा. फाकनर न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे थे. टीम के विश्व कप की उपविजेता रही टीम न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी और भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी भी हैं.