15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना किसी हस्तक्षेप के तैयार होगा फिरोेजशाह कोटला का पिच : चेतन चौहान

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और डीडीसीए उपाध्यक्ष चेतन चौहान ने आज साफ किया कि राज्य संघ फिरोजशाह कोटला की पिच दिल्ली डेयरडेविल्स के बिना किसी हस्तक्षेप के आईपीएल आठ के उसके घरेलू मैचों के लिए तैयार कर रहा है. बीसीसीआई के सबसे युवा क्यूरेटरों में से एक अंकित दत्ता द्वारा तैयार […]

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और डीडीसीए उपाध्यक्ष चेतन चौहान ने आज साफ किया कि राज्य संघ फिरोजशाह कोटला की पिच दिल्ली डेयरडेविल्स के बिना किसी हस्तक्षेप के आईपीएल आठ के उसके घरेलू मैचों के लिए तैयार कर रहा है.

बीसीसीआई के सबसे युवा क्यूरेटरों में से एक अंकित दत्ता द्वारा तैयार की जा रही कोटला की पिच का निरीक्षण कर रहे चौहान को समान उछाल वाली ठोस पिच की उम्मीद है. चौहान ने कहा, बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि पिचों की तैयारी के संदर्भ में फ्रेंचाइजी का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा. बेशक अगर वे कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो उनका स्वागत है लेकिन राज्य संघ स्वतंत्र रुप से पिच तैयार कर रहा है. चौहान ने कहा कि डेयरडेविल्स की टीम पिच से खुश है.

उन्होंने कहा, डेयरडेविल्स ने कोटला में जो दो अभ्यास टी20 मैच खेले हैं अगर उन्हें देखो तो दोनों मैचों में 170 से अधिक का स्कोर बना. हमने निश्चित तौर पर ऐसा विकेट तैयार किया है जहां बल्लेबाज अपने शाट खेल सकते हैं. साथ ही हमने थोड़ी घास भी छोड़ी है जिससे कि विकेट टूटे नहीं और इससे अच्छा उछाल भी मिलेगा. इस बीच डेयरडेविल्स डीडीसीए को प्रति मैच 30 लाख रुपये की दर से पांच घरेलू मैचों के एक करोड 50 लाख रुपये दे रहा है. कोषाध्यक्ष रविंद्र मनचंदा ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा, डेयरडेविल्स पहले ही डीडीसीए को अग्रिम राशि का भुगतान कर चुका है क्योंकि राज्य संघ को कुछ सेवाएं मुहैया करानी हैं. वे जो एक करोड 50 लाख रुपये का भुगतान कर रहे है उसमें से लगभग 65 से 70 लाख रुपये उनकी जरुरत की सेवाएं देने में खर्च होंगे जिसमें हास्पिटेलिटी एरिया बनाया और कुछ अन्य महत्वपूर्ण पहलू शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें