अब कावासाकी निंजा एच-2 के दीवाने बने महेंद्र सिंह धौनी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक ट्विट किया है, जिसमें उनका बाइक प्रेम एक बार फिर सामने आया है. धौनी ने ट्वीट किया है, अंतत: इंतजार खत्म हुआ, लेकिन कुछ महीनों पहले मैं उसे उसकी पहली सवारी पर ले गया था. गेस… इस ट्वीट पर उन्होंने इंस्टाग्राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 10:17 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक ट्विट किया है, जिसमें उनका बाइक प्रेम एक बार फिर सामने आया है. धौनी ने ट्वीट किया है, अंतत: इंतजार खत्म हुआ, लेकिन कुछ महीनों पहले मैं उसे उसकी पहली सवारी पर ले गया था. गेस… इस ट्वीट पर उन्होंने इंस्टाग्राम का लिंक भी दिया है. उनके ट्वीट को पढ़कर जिन्हें कुछ गलतफहमी हो गयी हो, वे इंस्टाग्राम के लिंक पर जाकर यह जान सकते हैं कि धौनी किसके इंतजार में थे और कुछ महीने पहले वे किसके साथ फर्स्ट राइड पर गये थे.


इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी गाड़ी का नाम बताने की अपील लोगों से की है. जिस बाइक की तसवीर धौनी ने इंस्टाग्राम पर डाली है वह है कावासाकी निंजा एच-2 बाइक . यह बाइक भारत में शोरूम प्राइस 29 लाख में मिलती है. यह 998 सीसी की बाइक है और इसकी विशेषता यह है कि यह 2.5 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.

गौरतलब है कि कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी को बाइक से विशेष लगाव है और उनके पास दुनिया की चुनिंदा बाइक मौजूद है. जिनमें हर्ले डेविडसन, बुलेट, डुकाटी 1098, यामाहा वाईजेडएफ 600 और कावासाकी निंजा जेडएक्स 14 आर जैसी गाड़ियां शामिल हैं. बाइक का शौक धौनी को इतना अधिक है कि वे जब भी अपने घर रांची आते हैं, तो बाइक से ही पूरे शहर में घूमते हैं.

Next Article

Exit mobile version