आक्रामक क्रिकेट के जरिये टीम में जगह पक्की करूंगा : फवाद खान

कराची : वनडे क्रिकेट में अच्छी औसत होने के बावजूद विश्व कप टीम में नहीं चुने गए पाकिस्तान के खब्बू बल्लेबाज फवाद खान अब खेल के तीनों प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम में जगह पक्की करने को बेताब हैं. फवाद ने अब तक 35 वनडे मैचों में 45 . 14 की औसत से 948 रन बनाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 1:32 PM

कराची : वनडे क्रिकेट में अच्छी औसत होने के बावजूद विश्व कप टीम में नहीं चुने गए पाकिस्तान के खब्बू बल्लेबाज फवाद खान अब खेल के तीनों प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम में जगह पक्की करने को बेताब हैं.

फवाद ने अब तक 35 वनडे मैचों में 45 . 14 की औसत से 948 रन बनाये हैं. उन्होंने कहा , विश्व कप से बाहर रहना निराशाजनक था लेकिन अब बांग्लादेश दौरा होने वाले हैं और हम सभी नये कप्तान अजहर अली का पूरा साथ देंगे. उन्होंने कहा , एक कप्तान को साथी खिलाड़ियों का सहयोग मिलना जरूरी है और हम अजहर के साथ हैं.

Next Article

Exit mobile version