12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीत के भूखे हैं नाइट राइडर्स : शाहरुख

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें संस्‍करण में कल पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मजबूत मानी जा रही मुंबई इंडियंस की टीम को सात विकेट से हरा दिया और जीत के साथ शानदार आगाज की है. मुंबई की ओर से 98 रनों की पारी खेलने वाले कप्‍तान रोहित शर्मा की पारी बेकार गयी और […]

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें संस्‍करण में कल पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मजबूत मानी जा रही मुंबई इंडियंस की टीम को सात विकेट से हरा दिया और जीत के साथ शानदार आगाज की है. मुंबई की ओर से 98 रनों की पारी खेलने वाले कप्‍तान रोहित शर्मा की पारी बेकार गयी और टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं रहे.

इर्डन गार्डन्‍स की पिच में कल चौकों और छक्‍कों की बरसात हुई. दर्शकों ने भी जमकर मैच का आनंद उठाया. बॉलीवुड स्‍टार शाहरुख खान ने भी स्‍टेडियम में अपने बेटों के साथ मैच का आनंद उठाया. टीम के अच्‍छे प्रदर्शन पर तालियां भी बजाये. केकेआर की पहली जीत से उत्‍साहित शाहरुख ने कप्‍तान गौतम गंभीर और टीम के अन्‍य खिलाडियों की जम कर प्रशंसा की. शाहरुख ने कहा केकेआर की विजयी आगाज सराहनीय है. टीम पर मुझे गर्व है. टीम के सभी खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. केकेआर में जीत की भीख दिखती है. शाहरुख ने कहा कि अगर टीम इसी तरह से प्रदर्शन करती है तो कोई शक नहीं कि हम एक बार फिर से आईपीएल जीतने में कामयाब रहेंगे.

ज्ञात हो कि आईपीएल आठ के उद्घाटन मैच में कल केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला था जिसमें केकेआर ने मैच को सात विकेट से जीत लिया. केकेआर की ओर से कप्‍तान गंभीर ने शानदार अर्धशतक जमाये और टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे. इस रोमांचक मैच के गवाह शाहरुख खान भी रहे. उनकी टीम की जीत के बाद उन्‍होंने संवाददाताओं से बात भी की और टीम की खूब प्रशंसा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें