कोलकाता : वर्ष 2011 में विश्व कप जीतने वाली क्रिकेट टीम के सदस्य ऑफस्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय क्रिकेटरों की स्वर्णिम पीढी को आज अपनी सफलता का श्रेय देते हुए कहा कि वह भाग्यशाली थे कि उन्हें सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड और अनिल कुंबले जैसे खिलाडियों के नेतृत्व में खेलने का मौका मिला.
Advertisement
हरभजन ने अपनी सफलता का श्रेय सचिन,गांगुली,द्रविड,लक्ष्मण और कुंबले को दिया
कोलकाता : वर्ष 2011 में विश्व कप जीतने वाली क्रिकेट टीम के सदस्य ऑफस्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय क्रिकेटरों की स्वर्णिम पीढी को आज अपनी सफलता का श्रेय देते हुए कहा कि वह भाग्यशाली थे कि उन्हें सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड और अनिल कुंबले जैसे खिलाडियों के नेतृत्व में खेलने का […]
भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑफस्पिन गेंदबाज ने कहा, यह मेरा सौभाग्य था कि मुझे उनके जैसे सीनियर मिले जिनके पास ज्ञान का भंडार था. मैं उनकी वजह से सफल हुआ और कुछ उपलब्धि पायी. उन्होंने कहा, मैं उन लोगों का आभारी हूं, उन्होंने मेरे करियर में एक बडी भूमिका निभायी है. हरभजन ने स्थानीय नायक गांगुली की भी तारीफ की और कहा कि वे भारत का नेतृत्व करने वाले सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं.
उन्होंने यहां हरभजन सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट के पूर्वी भारत में पहले केंद्र की शुरुआत के मौके पर कहा, सौरभ गांगुली भारतीय क्रिकेट टीम के अब तक के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक है. 34 साल के हरभजन अब अपना ज्ञान उदीयमान खिलाडियों में बांटना चाहते हैं. उन्होंने कहा, चाहे वह पंजाब के हो या मुंबई इंडियन्स के, मैं खुद से जुडे युवाओं को उसी तरह सीखते देखना चाहता हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement