15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईपीएल-8 : कल केकेआर का मुकाबला रॉयल चैंलेंजर्स से होगा

कोलकाता : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बल्लेबाजी क्रम में भले ही सितारों की भीड़ हो लेकिन आईपीएल के मैच में कल उसका सामना गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा तो उसके सामने चुनौती काफी कठिन होगी.पिछले तीन सत्र में दो खिताब जीत चुकी केकेआर 2014 से अब तक लगातार 14 मैचों में अजेय रही […]

कोलकाता : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बल्लेबाजी क्रम में भले ही सितारों की भीड़ हो लेकिन आईपीएल के मैच में कल उसका सामना गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा तो उसके सामने चुनौती काफी कठिन होगी.पिछले तीन सत्र में दो खिताब जीत चुकी केकेआर 2014 से अब तक लगातार 14 मैचों में अजेय रही है. गौतम गंभीर की अगुवाई वाली टीम को हराना काफी मुश्किल साबित हो गया है.

आरसीबी के पास कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के रूप में आक्रामक बल्लेबाज हैं. केकेआर के पास इतने सितारा खिलाड़ी तो नहीं है लेकिन टीम में तालमेल गजब का है.मुंबई इंडियंस के खिलाफ आठ अप्रैल को पहले मैच में केकेआर के लिए दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्कल ने 18 रन देकर दो विकेट लिये थे. वहीं गौतम गंभीर ने 57, मनीष पांडे ने 40 और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 46 रन बनाये थे.

मुंबई रणजी टीम के पूर्व कप्तान यादव ने 20 गेंद की अपनी पारी में छक्कों की बरसात कर दी थी. दूसरी ओर मजबूत बल्लेबाजी क्रम के बावजूद विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी को केकेआर को उसकी ऐशगाह ईडन गार्डंस पर जीत दर्ज करने से रोकने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी.

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार कोहली के पास एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे खतरनाक हिटर हैं. तीनों को साथ में खेलते देखना दिलचस्प होगा हालांकि वे अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाये. आरसीबी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2009 और 2011 में उपविजेता रहना ही रहा है.

आरसीबी की गेंदबाजी घायल मिशेल स्टार्क और न्यूजीलैंड के एडम मिल्ने की गैर मौजूदगी में कमजोर हुई है.उनके बिना वर्ष के युवा क्रिकेटर का ब्रैडमेन पुरस्कार जीतने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज सीन एबट गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे. उनका साथ देने के लिए अशोक डिंडा और वरुण आरोन होंगे जबकि स्पिन का जिम्मा युजवेंद्र चहल और इकबाल अब्दुल्ला संभालेंगे.

यह हमवतन खिलाड़ियों का भी आपस में मुकाबला होगा जब मोर्नी मोर्कल दक्षिण अफ्रीका के ही डिविलियर्स को गेंद डालेंगे या सुनील नारायण का सामना क्रिस गेल करेंगे.

टीमें :
कोलकाता नाइट राइडर्स :
गौतम गंभीर ( कप्तान ), राबिन उथप्पा, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, युसूफ पठान, शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, सुनील नारायण, उमेश यादव, मोर्नी मोर्कल, रियान टेन डोइशे, अजहर महमूद, योहान बोथा, पैट कमिंस, ब्राड हाग, केसी करियप्पा, आदित्य गढ़वाल, शेल्डन जैकसन, कुलदीप यादव, सुमित नरवाल, वीर प्रताप सिंह और वैभव रावल.

रायल चैलेंजर्स बेंगलूर : विराट कोहली ( कप्तान ), एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, दिनेश कार्तिक, एस बद्रीनाथ, डेरेन सैमी, मिशेल स्टार्क, निक मेडिनसन, वरुण आरोन, युजवेंद्र चहल, रिली रोसोयू, विजय जोल, योगेश टकावले, अबु नेचिम अहमद, हर्षल पटेल, अशोक डिंडा, संदीप वारियर, मानविंदर बिस्ला, इकबाल अब्दुल्ला, सीन एबट, एडम मिल्ने, डेविड वीसे, जलज सक्सेना, सरफराज खान, शिशिर बवाने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें