क्या आईपीएल में फिर होगी फिक्सिंग, राजस्थान रायल्स के खिलाड़ी से सटोरियों ने किया संपर्क
नयी दिल्ली : आईपीएल पर स्पॉट फिक्सिंग की छाया एक बार फिर पड़ गयी है. राजस्थान रायल्स के एक क्रिकेटर ने बताया कि उनसे पिछले महीने स्पॉट फिक्सिंग के लिए संपर्क किया गया था जिससे साबित होता है कि विवादों से घिरी इस टी20 लीग पर अभी भी सटोरियों की नजरें हैं. बीसीसीआई सचिव अनुराग […]
नयी दिल्ली : आईपीएल पर स्पॉट फिक्सिंग की छाया एक बार फिर पड़ गयी है. राजस्थान रायल्स के एक क्रिकेटर ने बताया कि उनसे पिछले महीने स्पॉट फिक्सिंग के लिए संपर्क किया गया था जिससे साबित होता है कि विवादों से घिरी इस टी20 लीग पर अभी भी सटोरियों की नजरें हैं.
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने इसकी पुष्टि की कि एक क्रिकेटर से संपर्क किया गया था. उन्होंने कहा कि खिलाडी ने इसकी जानकारी दे दी जिससे साबित होता है कि खिलाड़ियों को जागरूक करने के प्रयासों में बोर्ड कामयाब रहा है.
A player ws approachd & he immediately intimatd @BCCI anti corruption unit.Glad tht BCCI educatn policy showing positive results. @ANI_news
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) April 10, 2015
Players are alert & they know wat is to be done due to our regular education efforts @BCCI.@PTI_News @ANI_news
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) April 10, 2015
Players are alert & they know wat is to be done due to our regular education efforts @BCCI.@PTI_News @ANI_news
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) April 10, 2015
ठाकुर ने ट्वीट किया ,एक खिलाड़ी से संपर्क किया गया था और उसने तुरंत बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई को इसकी जानकारी दे दी. खुशी है कि बीसीसीआई के खिलाड़ियों को जागरूक करने के प्रयासों के सकारात्मक नतीजे आ रहे हैं. इसमें कहा गया ,खिलाड़ी सतर्क हैं और उन्हें पता है कि क्या करना है. उन्होंने मुंबई के इस खिलाड़ी का नाम नहीं बताया लेकिन राजस्थान रायल्स में मुंबई के पांच खिलाडी अजिंक्य रहाणे, प्रवीण ताम्बे, दिनेश सांलुके, धवल कुलकर्णी और अभिषेक नायर हैं.
राजस्थान रायल्स 2013 में भी स्पाट फिक्सिंग प्रकरण से घिरा था. टीम ने भी खिलाडी से संपर्क किये जाने की पुष्टि की और कहा कि फिक्सिंग से बचने के पूरे उपाय किये जायेंगे. राजस्थान रायल्स के सीईओ रघु अय्यर ने एक बयान में कहा , एक महीने पहले राजस्थान रायल्स के एक खिलाडी से एक अन्य खिलाड़ी ( जो आईपीएल का हिस्सा नहीं है ) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2015 के मैचों को लेकर संपर्क किया. उन्होंने कहा , इस खिलाड़ी ने तुरंत राजस्थान रायल्स प्रबंधन को इसकी जानकारी दी.
आईपीएल नियमों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान रायल्स प्रबंधन ने बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा ईकाई को इसके बारे में सूचित किया. अय्यर ने कहा ,राजस्थान रायल्स इस घटना की तुरंत जानकारी देने और ईमानदार रवैये के लिए खिलाड़ी की तारीफ करता है. उन्होंने कहा कि रायल्स किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के खिलाफ कडी कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा राजस्थान रायल्स ने मामले की जानकारी बीसीसीआई के एसीएसयू को दी. रायल्स क्रिकेट को पाक साफ रखने की कवायद में बीसीसीआई की पूरी मदद करेगा.
उन्होंने कहा , इस घटना से यह भी पता चलता है कि यदि खिलाडी और अन्य अधिकारी सहयोग करें और जानकारी प्रदान करें तो खेल को अवांछित तत्वों और गतिविधियों से दूर रखा जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान रायल्स के मुंबई के एक खिलाड़ी से उसके रणजी साथी ने संपर्क किया था और स्पॉट फिक्सिंग की एवज में पैसा देने की पेशकश की थी. शुरू में इसे मजाक समझकर खिलाड़ी ने मना कर दिया और बाद में बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक सुरक्षा ईकाई को इसकी जानकारी दी. इस घटना ने 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण की याद ताजा करा दी जिसमें भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत समेत राजस्थान रायल्स के तीन खिलाड़ियों को गिरफ्तार किया गया था.
स्पॉट फिक्सिंग मामले में एन श्रीनिवासन को भी बीसीसीआई अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा और उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन को सट्टेबाजी का दोषी पाया गया.राजस्थान रायल्स के सह मालिक राज कुंद्रा से भी उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित मुकुल मुद्गल समिति ने पूछताछ की. कुंद्रा अब फ्रेंचाइजी में अपने शेयर बेचने के इच्छुक हैं.