इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने पिच पर पेशाब करने के लिये माफी मांगी

लंदन : इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने तीन खिलाड़ियों के रविवार की रात को पांचवें और अंतिम टेस्ट के खत्म होने के घंटों बाद एशेज जीत का जश्न कथित रुप से ओवल की पिच पर पेशाब करके मनाने के लिये माफी मांगी है.टीम ने बयान में कहा, ‘‘बतौर टीम हम क्रिकेट में सभी चीजों का सम्मान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2013 3:15 PM

लंदन : इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने तीन खिलाड़ियों के रविवार की रात को पांचवें और अंतिम टेस्ट के खत्म होने के घंटों बाद एशेज जीत का जश्न कथित रुप से ओवल की पिच पर पेशाब करके मनाने के लिये माफी मांगी है.टीम ने बयान में कहा, ‘‘बतौर टीम हम क्रिकेट में सभी चीजों का सम्मान करने में गर्व महसूस करते हैं जिसमें विपक्षी टीम और हम जिस मैदान पर खेलते हैं, शामिल हैं. हम इस तरह की प्रतिष्ठित सीरीज जीतने के उत्साह में बह गये और स्वीकार करते हैं कि हमारे कुछ खिलाड़ियों का व्यवहार अनुचित था. ’’

इन आरोपों में स्टुअर्ट ब्राड, केविन पीटरसन और जिम्मी एंडरसन शामिल थे, जिन्होंने इंग्लैंड की श्रृंखला में 3.0 की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. ये आरोप आस्ट्रेलियाई पत्रकारों ने लगाये थे जो उस दिन प्रेस बाक्स में मौजूद थे और तब मैदान में अंधेरा छाया हुआ था.बयान के अनुसार, ‘‘इंग्लैंड क्रिकेट टीम बताना चाहेगी कि एशेज श्रृंखला जीतने के बाद हमारा सर्रे सीसीसी, ओवल या खेल किसी का भी अपमान करने की कोई इच्छा नहीं थी. ’’

आस्ट्रेलियाई पत्रकार के अनुसार खिलाड़ी मैच के बाद शराब पीकर मैदान में बैठे थे और उन्होंने पिच पर बारी बारी से पेशाब की. इंग्लैंड के खिलाड़ी जीत का जश्न मना रहे थे और तीन खिलाड़ियों ने पिच पर पेशाब करके जश्न मनाया.

इंग्लैंड टीम के बयान के अनुसार, ‘‘अगर इससे किसी का कोई अपमान हुआ है तो हम इसके लिये माफी मांगते हैं. ’’ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अंतिम टेस्ट खराब रोशनी के कारण रोक दिया जब इंग्लैंड जीत के करीब था, इसके पांच घंटे बाद खिलाड़ी पिच के करीब इकट्ठे हुए और उन्होंने जीत का जश्न ऐसे मनाया. इस घटना ने इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया पर मिली जीत की कुछ चमक छीन ली.

Next Article

Exit mobile version