पूर्व क्रिकेटरों ने पाक की हार पर हैरानी जताई
कराची : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने राष्ट्रीय टीम के कल रात हरारे में जिम्बाब्वे से पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला हारने पर हैरानी व्यक्त की. उनका मानना है कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ने ही टीम बेहद लचर प्रदर्शन किया.सलामी बल्लेबाज हैमिल्टन मासकाद्जा और वुसी सिबांडा के अर्धशतकों तथा दोनों के बीच शतकीय साझेदारी […]
कराची : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने राष्ट्रीय टीम के कल रात हरारे में जिम्बाब्वे से पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला हारने पर हैरानी व्यक्त की. उनका मानना है कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ने ही टीम बेहद लचर प्रदर्शन किया.सलामी बल्लेबाज हैमिल्टन मासकाद्जा और वुसी सिबांडा के अर्धशतकों तथा दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से जिम्बाब्वे ने उलटफेर करते हुए पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया.
पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने कहा, ‘‘अगर मैं टीम प्रबंधन में होता तो मैं किसी भी खिलाड़ी को नहीं छोडता. इस बात पर यकीन नहीं हो पा रहा है कि जो टीम रैंकिंग में निचले स्थान पर चल रही है, हमारी टीम उससे हार जाती है.’’ कादिर ने कहा कि यह हार इसलिये भी ज्यादा खलती है क्योंकि भारत की टीम कप्तान सहित अपने पांच वरिष्ठ खिलाड़ियों के बिना भी जिम्बाब्वे को 5.0 से हरा देती है.
पूर्व कप्तान जहीर अब्बास ने कहा,‘‘किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिये. मुझे लगता है कि हमने जिम्बाब्वे टीम को हल्के में लिया. ’’ पूर्व बल्लेबाज मोहसिन खान ने कहा कि हमारी टीम ने विरोधी टीम की चुनौती को गंभीरता से नहीं लिया. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी गेंदबाजी एकदम लचर थी. ’’