कोलकाता : अपने आक्रामक तेवरों के लिये मशहूर क्रिस गेल ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की तरफ से कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेली गयी 96 रन की तूफानी पारी को अपनी मां को समर्पित किया जिनका आज जन्मदिन है. गेल ने आरसीबी की तीन विकेट से जीत के बाद कहा, ‘‘दोनों टीमों ने अच्छा खेल दिखाया और ईमानदारी से कहूं तो मैं शिकायत नहीं कर सकता। मैं अपनी मां को जन्मदिन की बधाई देना चाहता हूं। उम्मीद है कि वह इसे देख रही होगी। यह पारी आपके लिये थी मां। ’’ अपनी शानदार पारी के लिये मैन आफ द मैच बने गेल ने कहा कि हर्षल पटेल के साथ उनकी साङोदारी और मोर्ने मोर्कल का उनका कैच छोडना मैच के टर्निंग प्वाइंट रहे.
उन्होंने कहा, ‘‘हम विकेट गंवा रहे थे और इसके बाद एबी डिविलियर्स ने तेजी से रन बनाये लेकिन वह भी आउट हो गया। मेरे लिहाज से पटेल के साथ बल्लेबाजी करना और मोर्कल का मेरा कैच छोडना टर्निंग प्वाइंट रहे। मैंने पटेल से कहा कि वह नारायण पर छक्का लगाये। वह चूक गया. मैंने उससे कहा कि फिर कोशिश करो और वह सफल रहा. ’’ रायल चैलेंजर्स के कप्तान कोहली ने कहा, ‘‘यह हमारी बेहतर जीत में से एक है. मैं इसे सर्वश्रेष्ठ नहीं कहूंगा. मुझे गेल को बल्लेबाजी करते हुए देखकर खुशी हुई. उन्होंने उसी तरह से बल्लेबाजी की जैसे कि वह टी20 में हमेशा करता था. सवाल उनकी फिटनेस को लेकर था लेकिन उन्होंने फिटनेस हासिल कर ली है. ’’