IPL सुपर संडे : मुंबई व पंजाब को पहली जीत की तलाश, दिल्ली को रॉयल्स की चुनौती

मुंबई : पहला मैच हारनेवाली पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस और पिछले साल की उपविजेता किंग्स इलेवन पंजाब रविवार को यहां आइपीएल के मैच में आमने-सामने होंगी, तो उनका इरादा जीत की राह पर लौटने का होगा. मुंबई को पहले मैच में जीत की राह पर पहुंचने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक रन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 5:11 AM

मुंबई : पहला मैच हारनेवाली पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस और पिछले साल की उपविजेता किंग्स इलेवन पंजाब रविवार को यहां आइपीएल के मैच में आमने-सामने होंगी, तो उनका इरादा जीत की राह पर लौटने का होगा. मुंबई को पहले मैच में जीत की राह पर पहुंचने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक रन से हराया. वहीं पंजाब को शुक्रवार रात को पुणो में राजस्थान रॉयल्स ने मात दी. मुंबई को इस मैच से पहले अच्छा ब्रेक मिल गया है.

लिहाजा उसके खिलाड़ी तरोताजा होकर उतरेंगे. पंजाब की टीम को हालांकि वानखेड़े स्टेडियम पर लगातार दो पराजय झेलनी पड़ी है. पंजाब ने 2012 में मुंबई को यहां छह विकेट से हराया था, लेकिन 2013 और पिछले साल उसे मेजबान ने हराया. मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने इडेन गार्डेस पर नाबाद 98 रन बनाये थे. वहीं न्यूजीलैंड के हरफनमौला कोरे एंडरसन ने 41 गेंद में 55 रन जोड़ कर टीम को संकट से निकाला. एक समय पर मुंबई के तीन विकेट 37 रन पर गिर गये थे.

दिल्ली को रॉयल्स की चुनौती

नयी दिल्ली : पिछले दो सत्रों से हार से आजिज आ चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला में रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होनेवाले आइपीएल आठ के अपने दूसरे मैच में पराजयों का लंबा सिलसिला समाप्त करने की कोशिश करेगी. डेयरडेविल्स को इस सत्र में चेन्नई में खेले गये अपने पहले मैच में मेजबान चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों एक रन की करीबी हार ङोलनी पड़ी. इस ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में उसकी यह लगातार दसवीं और 2013 से लेकर अब तक 31 मैचों में 26वीं हार है. उसने अपनी आखिरी जीत पिछले साल शारजाह में दर्ज की थी. कोटला के मैदान से भी टीम की पिछले दो सत्र में सुखद यादें नहीं जुड़ी रही.

उसने अपने घरेलू मैदान पर अंतिम जीत दो साल पहले 21 अप्रैल 2013 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हासिल की थी. इसके बाद से उसने यहां लगातार सात मैच गंवाये हैं. पिछले सत्र में कोटला में खेले गये सभी पांच मैचों में डेयरडेविल्स को हार का सामना करना पड़ा था.डेयरडेविल्स ने इस बार भी अपनी टीम में आमूलचूल बदलाव किया है, लेकिन चेन्नई में सुपरकिंग्स के हाथों एक रन की करीबी हार से लगता है कि भाग्य अब भी उसके साथ नहीं है. उसकी तरफ से केवल एल्बी मोर्कल ही रन बना पाये, जिन्हें बल्लेबाजी लाइनअप में किये गये बदलावों के तहत पिंच हिटर के रूप में उपरी क्रम में भेजा गया था. मोर्कल ने नाबाद 73 रन बनाये, लेकिन वह आखिरी गेंद को छह रन नहीं बना सके.

Next Article

Exit mobile version