राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की पेशकश रिची बेनो के परिवार ने ठुकराई
सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने आज कहा कि महान क्रिकेटर रिची बेनो के परिवार ने उनकी राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की पेशकश ठुकरा दी है. एबॉट ने कहा कि यह पेशकश उस इंसान के लिए सम्मान के तौर पर दी गयी थी जो ऑस्ट्रेलिया और विश्व के लाखों लोगों के लिए […]
सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने आज कहा कि महान क्रिकेटर रिची बेनो के परिवार ने उनकी राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की पेशकश ठुकरा दी है. एबॉट ने कहा कि यह पेशकश उस इंसान के लिए सम्मान के तौर पर दी गयी थी जो ऑस्ट्रेलिया और विश्व के लाखों लोगों के लिए बहुत महत्व रखते थे. लेकिन उन्होंने कहा कि देश के पूर्व क्रिकेट कप्तान और प्रसिद्ध कमेंटेंटर एक शांत और निजी अंत्येष्टि चाहते थे.
गत शुक्रवार को बेनो का त्वचा के कैंसर की बीमारी से निधन हो गया था. उनकी उम्र 84 साल थी. बेनो की पत्नी डाफने ने प्रधानमंत्री कार्यालय को शनिवार को फोन किया जिसमें उन्होंने एक राजकीय अंत्येष्टि की पेशकश विनम्रतापूर्वक ठुकरा दी थी. अब इस हफ्ते बेनो के परिजन और करीबी लोग एक निजी अंत्येष्टि में उन्हें अंतिम विदाई देंगे.