शुरुआत में विकेट गंवाने से वापसी करना मुश्किल था : हरभजन
मुंबई : किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपना बेहतरीन आलराउंड प्रदर्शन बेकार चले जाने के बाद सीनियर आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि मुंबई इंडियन्स को शीर्ष क्रम के ढह जाने के कारण 18 रन से हार मिली. हरभजन ने पहले शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिये. […]
मुंबई : किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपना बेहतरीन आलराउंड प्रदर्शन बेकार चले जाने के बाद सीनियर आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि मुंबई इंडियन्स को शीर्ष क्रम के ढह जाने के कारण 18 रन से हार मिली. हरभजन ने पहले शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिये. इसके बाद उन्होंने 64 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें छह छक्के शामिल हैं.
हरभजन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘परिणाम भिन्न होता लेकिन हमने शीर्ष क्रम में बहुत ज्यादा विकेट गंवा दिये थे. शुरु में एक साङोदारी हमें संकट से बाहर निकाल सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. पंजाब के गेंदबाजों को श्रेय जाता है क्योंकि उन्होंने नई गेंद से शानदार गेंदबाजी की. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब स्कोर चार विकेट पर 25 और पांच विकेट पर 46 रन हो तो वापसी करना बहुत मुश्किल होता है. यह हमारे लिये अच्छा मैच नहीं रहा लेकिन मुझे खुशी है कि हम आखिर में काफी करीब पहुंचे। इससे आगे के लिये हमारा मनोबल बढेगा. ’’
हरभजन ने कहा, ‘‘गेंदबाजी करते हुए मुंबई का मजबूत पक्ष पहले छह ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करना है. हमने बहुत अधिक रन लुटाये। वीरु (सहवाग) ने शुरु में तेजी से रन बनाये और मुरली विजय ने भी। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी और पांच ओवरों में 50 के करीब रन बना दिये. हमने वापसी की और मेरा मानना है कि इस विकेट पर 170 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था. ’’
हरभजन ने स्वीकार किया कि रोहित शर्मा का शुरु में आउट होना महंगा पडा. उन्होंने कहा, ‘‘हमें अच्छी बल्लेबाजी करने की जरुरत थी. रोहित का विकेट शुरु में गंवाना बडा झटका था. कोरी एंडरसन और कीरोन पोलार्ड भी थे लेकिन हमें तब भी अच्छी शुरुआत के लिये रोहित की जरुरत थी। यदि वह क्रीज पर रहता तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं लगता.’’ अपनी खुद की पारी के बारे में हरभजन ने कहा, ‘‘मैं अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा था लेकिन दुर्भाग्य से मैच का अनुकूल अंत नहीं कर पाया.
जब मैं विकेट पर आया तो मैंने तय कर लिया था कि यदि गेंद मेरे पसंदीदा क्षेत्र में पडी तो मैं उस पर हिट करुंगा. यहां का विकेट शाट खेलने के लिये अच्छा था. उन्होंने उस क्षेत्र में गेंद की जिसमें मैं हिट करने के लिये चाह रहा था. ’’ हरभजन ने अपनी गेंदबाजी के बारे में कहा, ‘‘मैंने जिस तरह से गेंदबाजी की. उससे मैं काफी खुश हूं। निश्चित रुप से कोलकाता में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. मैंने वैसी गेंदबाजी नहीं की थी जैसी करनी चाहिए थी. मैं अच्छी वापसी करके खुश हूं। इससे मेरा आत्मविश्वास बढेगा. ’’