19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईपीएल के लिए फिट नहीं हो पायेंगे जहीर खान और मोहम्मद शमी

नयी दिल्ली : आईपीएल शुरु होने से पहले ही दिल्ली डेयरडेविल्स के प्रशिक्षण सत्र में शामिल होने के साथ दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान की फिटनेस को लेकर सवाल उठ रहे थे और टीम ने आज कहा कि वह और दूसरे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब भी चयन के लिए फिट नहीं हैं. 36 साल […]

नयी दिल्ली : आईपीएल शुरु होने से पहले ही दिल्ली डेयरडेविल्स के प्रशिक्षण सत्र में शामिल होने के साथ दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान की फिटनेस को लेकर सवाल उठ रहे थे और टीम ने आज कहा कि वह और दूसरे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब भी चयन के लिए फिट नहीं हैं.

36 साल के जहीर ने पिछले साल मई के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में एक भी गेंद नहीं डाली है. कहा जा रहा है कि वह एक छोटी चोट से उबर रहे हैं जबकि शमी के घुटने की मामूली चोट से पीडित होने की खबर है. शमी विश्व कप के दौरान घुटने की समस्या से जूझ रहे थे, इसके बावूजद उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. असल में उन्हें घुटने की तकलीफ की वजह से ही यूएई के खिलाफ एक लीग मैच में आराम दिया गया था.

दिल्ली डेयरडेविल्स ने विज्ञप्ति में कहा, जहीर को हल्की चोटों से परशान रहे हैं लेकिन उनमें सही सुधार हो रहा है और चिकित्सा टीम के जायजा लेने के बाद वह चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज शमी घुटने की एक मामूली चोट से जूझ रहे हैं और तेजी से दुरुस्त होने के लिए एक विशेषज्ञ की सलाह ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें