सहवाग के बड़े प्रशंसक हैं मैक्‍सवेल, साथ खेलकर खुद को बताया भाग्यशाली

नयी दिल्ली : खेल के छोटे प्रारुप में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग की किंग्स इलेवन पंजाब में वीरेंद्र सहवाग के साथ खेलने का मौका मिला. पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से अपने पहले सत्र में शानदार प्रदर्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 9:45 PM

नयी दिल्ली : खेल के छोटे प्रारुप में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग की किंग्स इलेवन पंजाब में वीरेंद्र सहवाग के साथ खेलने का मौका मिला.

पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से अपने पहले सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले मैक्सवेल मौजूदा सत्र में अब तक अपने चिरपरिचित अंदाज में खेलने में नाकाम रहे हैं. मौजूदा फार्म के बारे में पूछने पर मैक्सवेल ने कहा, उतार चढ़ाव क्रिकेटर के करियर का हिस्सा होते हैं और उम्मीद करता हूं कि मैं जल्द ही लय में आ जाउंगा और कोई समस्या नहीं होगी. सितारों से सजी मुंबई इंडियन्स से हटने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के साथ जुडने पर मैक्सवेल के खेल में निखार आया.

करियर में आईपीएल की भूमिका के बारे में पूछने पर मैक्सवेल ने कहा कि उन्होंने भारत के घरेलू खिलाडियों के साथ काफी कुछ साझा किया है जबकि सहवाग और सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाडियों से भी सीखा है. तेंदुलकर मुंबई इंडियन्स में मैक्सवेल के साथी थे.
आईपीएल आठ के पहले दो मैचों में अपने बल्ले की चमक बिखेरने में नाकाम रहे मैक्सवेल ने कहा, आगे बढने के साथ आप सीखते हो. वीरु (सहवाग) जैसे खेल के महान खिलाडियों के साथ खेलना शानदार अनुभव रहा. मैं भाग्यशाली हूं कि पहले मुझे सचिन के साथ खेलने का भी मौका मिला. यह शानदार प्रतियोगिता है जिसका हिस्सा आप बन सकते हो.
मैक्सवेल से जब पूछा गया कि क्या वह और सहवाग नेट पर कुछ विशेष चीजों पर चर्चा करते हैं तो उन्होंने कहा, हम खेल को लेकर नियमित तौर पर चर्चा करते हैं और हम क्या रवैया अपनाएंगे. वह हमेशा मुझे कहता है कि कुछ भी को अपनी प्रकृति के अनुसार खेलो और बाहर जो भी आलोचना हो रही है उस पर ध्यान मत दो.

Next Article

Exit mobile version