सुरेश रैना ने की नवग्रह मंदिर में पूजा

नागपत्तनम (तमिलनाडु) : हाल में विवाह करने वाले भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने आज यहां जिले के नवग्रह मंदिर में पूजा अर्चना की. तीन अप्रैल को प्रियंका से विवाह करने वाले रैना ने तिरुवेंकादु, कीझापेरुमपाल्लम और तिरुंबरम गांवों में स्थित नवग्रह मंदिरों में पूजा अर्चना की. मंदिर की परिक्रमा करने वाले रैना ने इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 9:52 PM

नागपत्तनम (तमिलनाडु) : हाल में विवाह करने वाले भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने आज यहां जिले के नवग्रह मंदिर में पूजा अर्चना की. तीन अप्रैल को प्रियंका से विवाह करने वाले रैना ने तिरुवेंकादु, कीझापेरुमपाल्लम और तिरुंबरम गांवों में स्थित नवग्रह मंदिरों में पूजा अर्चना की.

मंदिर की परिक्रमा करने वाले रैना ने इस दौरान माथे पर चंदन का तिलक और पवित्र भभूति लगा रखी थी. चेन्नई सुपरकिंग्स के इस स्टार क्रिकेटर की एक झलक पाने के लिए काफी संख्या में लोग मंदिर में जुटे थे. पुलिस ने बताया कि इस दौरान सुरक्षा के कडे इंतजाम किए गए थे. भक्तों का मानना है कि इन मंदिरों में आकर नौ ग्रहों के कुप्रभावों से बचा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version