13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिस गेल ने आईपीएल में जड़ा छक्कों का दोहरा शतक

इंडियन प्रीमियर लीग अपने उफान पर है. मैदान पर बल्‍लेबाजों ओर गेंदबाजों की जुगलबंदी जारी है. मैदान पर छक्‍कों और चौकों की बरसात हो रही है. इस बीच पहले कोलकाता नाइटराइडर्स और अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तूफानी बल्‍लेबाज क्रिस गेल का कहर थमा नहीं है. उनका बल्‍ल शोला बरसा रहा है. गेल ने आईपीएल […]

इंडियन प्रीमियर लीग अपने उफान पर है. मैदान पर बल्‍लेबाजों ओर गेंदबाजों की जुगलबंदी जारी है. मैदान पर छक्‍कों और चौकों की बरसात हो रही है. इस बीच पहले कोलकाता नाइटराइडर्स और अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तूफानी बल्‍लेबाज क्रिस गेल का कहर थमा नहीं है. उनका बल्‍ल शोला बरसा रहा है.

गेल ने आईपीएल में छक्‍कों का रिकार्ड बनाया है. गेल के नाम अब-तक 200 छक्‍के हैं. उनके आस-पास भी कोई खिलाड़ी नजर नहीं आ रहा है.गेल आईपीएल में छक्‍कों का दोहरा शतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज बन गये हैं.

गेल 2009 से आईपीएल खेल रहे हैं. उन्‍होंने अब तक 70 मैच खेले हैं और 47.88 के शनदार औसत से 2825 रन बनाये हैं. वह 70 मैचों में 10 बार नॉटआउट भी रहे हैं. गेल का उच्‍च स्‍कोर 175 रन है. गेल ने आईपीएल में अब तक 4 शतक और 17 अर्धशतक जमा चुके हैं. वेस्‍टइंडीज के इस खब्‍बू बल्‍लेबाज ने अब तक 232 चौके और 200 छक्‍के जमाये हैं और सिक्‍सर किंग बन गये हैं.
* आईपीएल के टॉप फाइव सिक्‍सर किंग
1. क्रिस गेल –
Undefined
क्रिस गेल ने आईपीएल में जड़ा छक्कों का दोहरा शतक 6
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ओपनर क्रिस गेल 2009-2015 के बीच कुल 70 मैच खेले हैं. जिसमें उन्‍होंने 2825 रनों के साथ चार शतक और 17 अर्धशतक जमाये हैं. गेल छक्‍कों के मामले में आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गये हैं जिसने छक्‍कों का दोहरा शतक जमाया है. गेल के नाम आईपीएल में 232 चौके और 200 छक्‍के हैं.
2. सुरेश रैना –
Undefined
क्रिस गेल ने आईपीएल में जड़ा छक्कों का दोहरा शतक 7
टीम इंडिया के खब्‍बू बल्‍लेबाज और हाल ही में बैंकर्स प्रीयंका चौधरी से शादी करने वाले सुरेश रैना आईपील में गेल के बाद दूसरे बल्‍लेबाज हैं जिन्‍होंने छक्‍कों का रिकार्ड बनाया है. रैना 134 छक्‍कों के साथ सबसे अधिक छक्‍का जमाने के मामले में दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी बन गये हैं. रैना ने 2008-2015 के बीच कुल 117 मैच खेले हैं. जिसमें रिकार्ड 3343 रन बनाया है. रैना ने आईपीएल में अब तक 1 शतक और 23 अर्धशतक जमाये हैं. रैना के नाम 291 चौके और 134 छक्‍के हैं.
3. रोहित शर्मा –
Undefined
क्रिस गेल ने आईपीएल में जड़ा छक्कों का दोहरा शतक 8
वनडे क्रिकेट में दो बार दोहरा शतक जामाने का रिकार्ड बनाने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज रोहित शर्मा ने भी आईपीएल में रिकार्ड बनाये हैं. उन्‍होंने अपने बल्‍ले से कमाल दिखाया है और बन गये हैं सिक्‍सर किंग. मुंबई इंडियन टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने 2008 से 2015 के बीच कुल 114 आईपीएल मैच खेले हैं. जिसमें 109 उच्‍च स्‍कोर के साथ 3001 रन बनाये हैं. रोहित शर्मा ने अब तक एक शतक और 22 अर्धशतक जमाये हैं. आईपीएल में छक्‍कों के मामले में रोहित शर्मा तीसरे स्‍थान पर मौजूद हैं. रोहित ने अब तक 130 छक्‍के और 245 चौके जमाये हैं.
4. युसूफ पठान –
Undefined
क्रिस गेल ने आईपीएल में जड़ा छक्कों का दोहरा शतक 9
आईपीएल में बेरहम के नाम से मशहूर युसूफ पठान का बल्‍ला भले ही आईपीएल के आठवें संस्‍करण में अब तक खामोश है, लेकिन इस बल्‍लेबाज ने टी-20 के इस फॉर्मेट में बहुत नाम कमाया है. युसूफ ने 2008 से 2015 में कुल 108 मैच खेले हैं. जिसमें 100 के उच्‍च स्‍कोर के साथ 2105 रन बनाये हैं. युसूफ ने अब तक 116 छक्‍के और 169 चौके जमाये हैं और छक्‍के जमाने वाले खिला‍डियों में चौथे स्‍थान पर मौजूद हैं.
5. महेंद्र सिंह धौनी –
Undefined
क्रिस गेल ने आईपीएल में जड़ा छक्कों का दोहरा शतक 10
टीम इंडिया के करिश्‍मायी कप्‍तान और आईपीएल में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी को भी सिक्‍सर किंग के नाम से जाना जाता है. धौनी ने 2008 से 2015 के बीच कुल 114 मैच खेले हैं,जिसमें उन्‍होंने 70 रन के उच्‍च स्‍कोर के साथ कुल 2697 रन बनाये हैं. धौनी ने अब तक कुल 115 छक्‍के जमाये हैं और आईपीएल के पांचवें सबसे अधिक छक्‍का जड़ने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. 115 छक्‍कों के साथ-साथ धौनी ने अब तक 196 चौके भी जमाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें