एलेन डोनाल्ड ने दक्षिण अफ्रीका के कोच का पद छोड़ा

जोहानिसबर्ग : एलेन डोनाल्ड ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ चार साल तक जुडे रहने के बाद टीम के गेंदबाजी कोच का पद छोड़ दिया है. डोनाल्ड ने कहा कि पिछले महीने विश्व कप के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद यह आगे बढने का सही समय है. डोनाल्ड ने 2011 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 8:12 PM

जोहानिसबर्ग : एलेन डोनाल्ड ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ चार साल तक जुडे रहने के बाद टीम के गेंदबाजी कोच का पद छोड़ दिया है. डोनाल्ड ने कहा कि पिछले महीने विश्व कप के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद यह आगे बढने का सही समय है.

डोनाल्ड ने 2011 में पूर्व मुख्य कोच गैरी कर्स्टन की अगुआई में गेंदबाजी कोच का पद संभाला था. दक्षिण अफ्रीका की ओर से इस पूर्व तेज गेंदबाज ने 72 टेस्ट में 330 विकेट चटकाए थे और वह दक्षिण अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक विकेट चटकाने वालों की सूची में चौथे नंबर पर हैं. वह फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के गेंदबाजी कोच हैं.

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कहा है कि उसने अब तक किसी की नयी नियुक्ति नहीं की है. दक्षिण अफ्रीका को अगला टूर्नामेंट जुलाई में बांग्लादेश में टेस्ट और सीमित ओवरों की श्रृंखला खेलनी है. टीम को इसके बाद न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की मेजबानी करनी है.

Next Article

Exit mobile version