नवजोत सिंह सिद्धू और रमीज रजा को विनोद कांबली ने दी गाली
भारत के पूर्व क्रिकेटर और किसी जमाने में सचिन तेंदुलकर के खास दोस्त रहे विनोद कांबली अपने खेल से ज्यादा इतर कारणों से चर्चा में रहते हैं. इस बार वे चर्चा में हैं, तो इसका कारण है उनके द्वारा किया गया ट्वीट. विनोद कांबली ने हालांकि बाद में इन ट्वीट के लिए माफी मांगी है […]
भारत के पूर्व क्रिकेटर और किसी जमाने में सचिन तेंदुलकर के खास दोस्त रहे विनोद कांबली अपने खेल से ज्यादा इतर कारणों से चर्चा में रहते हैं. इस बार वे चर्चा में हैं, तो इसका कारण है उनके द्वारा किया गया ट्वीट. विनोद कांबली ने हालांकि बाद में इन ट्वीट के लिए माफी मांगी है और कहा है कि ट्वीट उन्होंने नहीं किया, बल्कि उनके एक दोस्त ने उनका मोबाइल लेकर किया था. इस बात में कितनी सच्चाई है, यह बात तो कांबली ही जानते हैं, लेकिन कल रात उन्होंने जो ट्वीट किया, उसमें उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज रजा को खूब गालियां दी हैं.
https://twitter.com/vinodkambli349/status/588218289949696000
Morning friends.the tweets were not from me I apologize on behalf of my friend who had my phone and was tweeting.I fired him.sorry to all
— Vinod Kambli (@vinodkambli349) April 15, 2015
कांबली ने ट्वीट किया है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर को हर चैनल पर बुलाया जाता है, जबकि वहां हमें गालियां दी जाती है. इसके जवाब में कांबली ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाये. कांबली ने सिद्धू को बक-बक बंद करने की सलाह भी दी है. कांबली ने ट्वीट किया था, सिद्धू को शायरी करने के अलावा कोई काम नहीं है, उसमें अगर हिम्मत है, तो मेरा सामना करे.