मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार से निराश पोलार्ड ने कहा, हमें खेल में सुधार करना होगा

अहमदाबाद : आईपीएल में मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार से निराश टीम के कैरेबियाई बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने कहा है कि उन्हें रणनीति के कई पहलुओं में सुधार करना होगा. पोलार्ड ने कल मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा , मैं निश्चित तौर पर निराश हूं. हमें अच्छा शुरुआत नहीं मिली. मैने और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 4:31 PM

अहमदाबाद : आईपीएल में मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार से निराश टीम के कैरेबियाई बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने कहा है कि उन्हें रणनीति के कई पहलुओं में सुधार करना होगा. पोलार्ड ने कल मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा , मैं निश्चित तौर पर निराश हूं. हमें अच्छा शुरुआत नहीं मिली. मैने और कोरे एंडरसन ने रन बनाये लेकिन यह काफी नहीं था. हमें गेंदबाजी और बल्लेबाजी में और सुधार करना होगा.

अगले मैच के लिये मुंबई इंडियंस की रणनीति के बारे में पूछने पर पोलार्ड ने कहा कि इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है. उन्होंने कहा , इस मैच में हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही. हमें अगले मैच में रणनीति बदलनी होगी क्योंकि मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करती आई है.

Next Article

Exit mobile version