भारत में अब तेज गेंदबाज भी बनने लगे हैं हीरो : वसीम अकरम

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट को उसकी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था, लेकिन अब भारत में कई तेज गेंदबाज हैं और अब भारतीय गेंदबाजों को युवा अपनी प्रेरणा भी मानने लगे हैं. रिवर्स स्विंग के किंग वसीम अकरम का मानना है कि तेज गेंदबाजी भारतीय क्रिकेट का अभिन्न अंग बनती जा रही है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 12:32 PM

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट को उसकी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था, लेकिन अब भारत में कई तेज गेंदबाज हैं और अब भारतीय गेंदबाजों को युवा अपनी प्रेरणा भी मानने लगे हैं. रिवर्स स्विंग के किंग वसीम अकरम का मानना है कि तेज गेंदबाजी भारतीय क्रिकेट का अभिन्न अंग बनती जा रही है और अब मोहम्मद शमी और उमेश यादव जैसे गेंदबाज हीरो बनते जा रहे हैं.

पांच साल पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी सलाहकार बने अकरम ने अशोक डिंडा, ईशांत शर्मा और यादव जैसे गेंदबाजों को टिप्स दिये हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि भारत में तेज गेंदबाजी की पकड़ मजबूत हो रही है लेकिन उन्होंने चेताया कि युवाओं को बताना होगा कि तेज गेंदबाजी सिर्फ एक स्पैल की बात नहीं है.
उन्होंने कहा , खेल की लोकप्रियता के कारण तेज गेंदबाजी भी जगह बना रही है. इस देश के लोगों का क्रिकेट के लिए जुनून कमाल का है. आईपीएल के मैच के लिए 70000 लोगों का आना अद्भुत है. युवा खिलाड़ी भी अब शमी, उमेश और वरुण आरोन को हीरो मान रहे हैं. उन्होंने कहा , तेज गेंदबाजी भारतीय क्रिकेट में जगह बना रही है लेकिन इन युवाओं को बताना होगा कि तेज गेंदबाजी सिर्फ एक स्पैल की बात नहीं है. आपको यह सोचना होगा कि अगले 10 साल तक कैसे तेज गेंद फेंक सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version