कोच्चि : प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने आज केरल क्रिकेट संघ (केसीए) के अध्यक्ष और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष टी सी मैथ्यू से केसीए और लंदन की एक आर्किटेक्ट कंपनी के बीच विदेशी मुद्रा के लेन देन को लेकर पूछताछ की.
प्रवर्तन निदेशालय के जोनल कार्यालय ने आज सुबह यहां मैथ्यू को तलब किया और एडाकोच्चि में एक क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण से जुडी ले-आउट योजना तैयार करने के लिए केसीए और लंदन की कंपनी के बीच हुए धन के कथित गैरकानूनी लेन देन की शिकायत को लेकर पूछताछ की.
मैथ्यू ने हालांकि आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रुप से निशाना बनाने और केसीए की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक की मंजूरियों समेत जरुरी कदम उठाने के बाद लंदन की कंपनी के साथ वित्तीय लेन देन हुआ था.