चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, मुंबई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना होगा

मुंबई : आईपीएल के वर्तमान सत्र में मुंबई इंडियन्स की खराब शुरुआत के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग यहां होने वाले मैच से पहले घरेलू टीम की क्षमताओं को लेकर चिंतित हैं और उनका कहना है कि अब तक अपराजित रही उनकी टीम मैच को लेकर कोई कोताही नहीं बरतेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 7:47 PM

मुंबई : आईपीएल के वर्तमान सत्र में मुंबई इंडियन्स की खराब शुरुआत के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग यहां होने वाले मैच से पहले घरेलू टीम की क्षमताओं को लेकर चिंतित हैं और उनका कहना है कि अब तक अपराजित रही उनकी टीम मैच को लेकर कोई कोताही नहीं बरतेगी.

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने आज यहां वानखेडे स्टेडियम में मैच की पूर्व संध्या पर कहा, हमारे कुछ खिलाड़ी यहां बेहद सफल रहे हैं. भारतीय खिलाडियों (सीएएसके टीम के) को अब भी विश्व कप (2011 में वानखेडे में) जीत याद है. खिलाड़ी इस मैदान को लेकर अच्छा महसूस कर रहे हैं.

सच्चाई यह है कि यह कठिन होगा और मुंबई की जिस तरह की शुरुआत हुई है उसे देखते हुए यह और भी मुश्किल होगा. हमें बहुत अच्छा खेलना होगा और किसी तरह की आत्ममुग्धता या अति आत्मविश्वास नहीं दिखाना होगा. फ्लेमिंग टूर्नामेंट में मुंबई को एक के बाद एक मिली तीन हारों की ओर इशारा कर रहे थे जिसकी वजह से 2013 की विजेता टीम बिना किसी अंक के अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर है. कोच बनने से पहले 42 साल के पूर्व क्रिकेटर फ्लेमिंग दो बार सीएसके की टीम का भी हिस्सा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पहले मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स पर मिली करीबी जीत बहुत महत्वपूर्ण थी. फ्लेमिंग ने कहा, यह हमारे लिए बहुत अच्छा रहा. हम पहले मैच में करीबी जीत दर्ज करने में सफल रहे और दूसरे में (सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ) बहुत अच्छा खेले. यह एक अलग चुनौती है जिस पर हम आज ध्यान दे रहे हैं. हमने हमेशा यहां खेल का लुत्फ उठाया है.

Next Article

Exit mobile version