15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत की राह पर लौटना चाहेंगे कोलकाता नाइटराइडर्स

पुणे: इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में जूझ रही गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम कल किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज करने उतरेगी. गौतम गंभीर की अगुवाई वाली कोलकाता टीम ने अभी तक एक मैच जीता और एक गंवाया है. पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराने के बाद दूसरे मैच में […]

पुणे: इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में जूझ रही गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम कल किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज करने उतरेगी. गौतम गंभीर की अगुवाई वाली कोलकाता टीम ने अभी तक एक मैच जीता और एक गंवाया है. पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराने के बाद दूसरे मैच में उसे रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने तीन विकेट से मात दी. पहले दो मैचों में केकेआर की बल्लेबाजी बेहतरीन रही और उसने 170 से अधिक रन बनाये. दोनों मैचों में अर्धशतक जमा चुके कप्तान गौतम गंभीर शानदार फार्म में हैं. मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव , राबिन उथप्पा और आंद्रे रसेल ने भी रन बनाये हैं.

केकेआर की चिंता का सबब गेंदबाजी है. मोर्नी मोर्कल, सुनील नारायण, युसूफ पठान, शाकिब अल हसन और पीयूष चावला को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. नारायण ने किफायती गेंदबाजी तो की लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिल रहे हैं.

दूसरी ओर पंजाब की शुरुआत भी बहुत अच्छी नहीं रही. पिछली उपविजेता टीम ने दो मैच गंवाये और सिर्फ एक जीता है. पहले मैच में राजस्थान रायल्स से हारने के बाद पंजाब ने मुंबई इंडियंस को हराकर वापसी की. पिछले मैच में हालांकि उसे दिल्ली डेयरडेविल्स ने पांच विकेट से हरा दिया.

मुरली विजय, वीरेंद्र सहवाग, डेविड मिलर, रिधिमान साहा, ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान जार्ज बैली की मौजूदगी में पंजाब का बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत है लेकिन वे एक ईकाई के रूप में अभी तक चल नहीं सके हैं. विजय, सहवाग, साहा, बेली और मिलर ने अच्छी शुरूआत की लेकिन बड़े स्कोर में नहीं बदल सके. आक्रामक बल्लेबाज मैक्सवेल का खराब फार्म खास तौर पर चिंता का कारण है जो तीन मैचों में सिर्फ 15 रन बना सके हैं.

गेंदबाज भी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये. मिशेल जानसन, संदीप शर्मा, अनुरीत सिंह और रिषि धवन ने काफी रन दिये हैं.

टीमें : किंग्स इलेवन पंजाब :अक्षर पटेल , अनुरीत सिंह, बूरान हेंडरिक्स, डेविड मिलर, जार्ज बेली, ग्लेन मैक्सवेल, गुरकीरत सिंह मान, करणवीर सिंह, मनन वोरा, मिशेल जानसन, परविंदर अवाना, रिषि धवन, संदीप शर्मा, शरदुल ठाकुर, शान मार्श, शिवम शर्मा, तिसारा परेरा, वीरेंद्र सहवाग, रिधिमान साहा, मुरली विजय, निखिल नाईक, योगेश गोलवलकर.

कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर ( कप्तान ), राबिन उथप्पा, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, युसूफ पठान, शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, सुनील नारायण, उमेश यादव, मोर्नी मोर्कल, रियान टेन डोइशे, अजहर महमूद, योहान बोथा, पैट कमिंस, ब्राड हाग, केसी करियप्पा, आदित्य गढ़वाल, शेल्डन जैकसन, कुलदीप यादव, सुमित नरवाल, वीर प्रताप सिंह और वैभव रावल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें