19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार चौथी हार से परेशान मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने हार के लिए गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवे संस्‍करण में लगातार चौ‍थी हार से आहत मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा ने हार का ठीकरा गेंदबाजों पर फोड़ा. रोहित ने कहा कि उनके गेंदबाज रणनीति पर सही तरह से अमल नहीं कर पाये और आगे के मैचों में भी टीम में बदलाव के संकेत दिये. उन्होंने कहा, हमारा […]

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवे संस्‍करण में लगातार चौ‍थी हार से आहत मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा ने हार का ठीकरा गेंदबाजों पर फोड़ा. रोहित ने कहा कि उनके गेंदबाज रणनीति पर सही तरह से अमल नहीं कर पाये और आगे के मैचों में भी टीम में बदलाव के संकेत दिये.

उन्होंने कहा, हमारा रवैया सकारात्मक नहीं था. पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाना इस पिच पर बराबरी का स्कोर था. गेंदबाजी में हम अपनी रणनीति पर सही तरह से अमल नहीं कर पाये. पहले छह ओवर में ही 90 रन लुटाने का कोई मतलब नहीं बनता है. यहीं उन्होंने जीत दर्ज कर दी थी.

रोहित ने कहा, हमें यह विचार करने की जरुरत है कहां गडबडी हो रही है. यदि आप जीत दर्ज नहीं कर रहे हो तो इस संयोजन में कुछ गलत है और हमें इसे सही करने की जरुरत है. हम अभी अपने अगले मैच के बारे में नहीं सोच रहे हैं. हमें आराम और करने और सहज रहने की जरुरत है. आशीष नेहरा ने बल्लेबाजों की अनुकूल पिच पर अच्छी गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिये और उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया.
उन्होंने अपनी सफलता के बारे में कहा, मैंने कडी मेहनत की. टी20 में अच्छी गेंदबाजी करने के बावजूद भी हो सकता है कि आपको विकेट नहीं मिलें. नयी गेंद से विकेट लेना महत्वपूर्ण था. कई बार सही जगह पर गेंद कराने से भी आप पर शॉट लग जाता है लेकिन आपको आक्रामकता बनाये रखनी चाहिए. नेहरा ने कहा, मैं शुरु से मानता रहा हूं कि बल्लेबाजों के मैच में भी गेंदबाज मैच जिता सकते हैं. जब भी जरुरत पडी मैंने धौनी की सलाह ली. मैंने वही करने की कोशिश की जिसमें मैं अच्छा हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें