वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड पहला टेस्ट ड्रा

नार्थ साउंड : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच ड्रा हो गया है. इस मैच में जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये लेकिन उनकी इस उपलब्धि का जश्न अधूरा रह गया क्योंकि वेस्टइंडीज ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 12:51 PM

नार्थ साउंड : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच ड्रा हो गया है. इस मैच में जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये लेकिन उनकी इस उपलब्धि का जश्न अधूरा रह गया क्योंकि वेस्टइंडीज ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन मैच को ड्रा करवा दिया. जासन होल्डर ने नाबाद 103 रन बनाकर टीम को संकट से निकाला और जीत के लिए 438 रन के मुश्किल लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज ने सात विकेट पर 350 रन बनाये.

होल्डर ने अपनी पारी में 149 गेंदों का सामना करके 15 चौके लगाये. एक समय पर वेस्टइंडीज के छह विकेट 189 रन पर गिर चुके थे लेकिन उन्हांेने टीम को संकट से निकाला. उन्होंने दिनेश रामदीन के साथ सातवें विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की.
एंडरसन ने इस साझेदारी को तोड़कर रिकार्ड पूरा किया और आखिरी घंटे में टीम को एक बार फिर जीत की दहलीज पर पहुंचाने की कोशिश की लेकिन होल्डर ने उनकी उम्मीदें तोड दी. एंडरसन ने सुबह मर्लोन सैमुअल्स को आउट करके इयान बाथम के 383 विकेट के इंग्लिश रिकार्ड की बराबरी कर ली थी. उन्होंने रामदीन को पहली स्लिप में एलेस्टेयर कुक के हाथों लपकवाकर बाथम को पछाड़ा. यह उपलब्धि उन्होंने अपने 100वें टेस्ट में हासिल की.

Next Article

Exit mobile version