हार से पीछा छुड़ाने के लिए कल रायल चैलेंजर्स के सामने चैंलेज बनकर उतरेगी मुंबई इंडियंस

बेंगलूरु :इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में लगातार चार पराजयों का सामना कर चुकी मुंबई इंडियंस की टीम कल जब रायल चैलेंजर्स बेंगलूर से खेलेगी तो उसका इरादा नये सिरे से वापसी करके जीत का स्वाद चखने का होगा. पिछले सत्र में भी मुंबई की यही स्थिति थी जो शुरुआती चरण में पांचों मैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 3:47 PM

बेंगलूरु :इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में लगातार चार पराजयों का सामना कर चुकी मुंबई इंडियंस की टीम कल जब रायल चैलेंजर्स बेंगलूर से खेलेगी तो उसका इरादा नये सिरे से वापसी करके जीत का स्वाद चखने का होगा. पिछले सत्र में भी मुंबई की यही स्थिति थी जो शुरुआती चरण में पांचों मैच हार गयी थी लेकिन बाद में लगभग सारे मैच जीतकर फार्म में वापसी की. उसे सेमीफाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था.

अभी तक मुंबई एकमात्र टीम है जिसने खाता नहीं खोला है. उसे गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रायल्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया. मुंबई को अभी तक सही टीम संयोजन नहीं मिल सका है. उसने कप्तान रोहित शर्मा, आरोन फिंच, पार्थिव पटेल और वेस्टइंडीज के लैंडल सिमंस को शीर्षक्रम पर आजमा लिया लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी.चेन्नई के खिलाफ कल बल्लेबाजी क्रम में बदलाव का भी कोई फायदा नहीं मिला. कोरी एंडरसन तीसरे नंबर पर उतरकर सिर्फ चार रन बनाने के बाद आउट हो गये. हरभजन सिंह को ऊपर भेजने का हालांकि फायदा हुआ और उन्होंने तीन विकेट 12 रन पर गंवाने के बाद टीम को दबाव से निकालने की कोशिश की.
घायल फिंच की जगह उतरे सिमंस पिछली नाकामी को भुलाकर कल उपयोगी पारी खेलकर अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे. मुंबई के लिये राहत की बात रोहित, हरभजन और कीरोन पोलार्ड का उम्दा फार्म रही. पोलार्ड ने राजस्थान और चेन्नई के खिलाफ जबर्दस्त बल्लेबाजी करके छक्कों की बरसात की. मुंबई की टीम अंबाती रायुडू को भी आजमाना चाहेगी जिसे अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका नहीं मिल सका है. मुंबई के लिए चिंता की एक और बात उसकी लचर गेंदबाजी रही है. स्ट्राइक गेंदबाज लसिथ मलिंगा अभी तक चार मैचों में सिर्फ चार विकेट ले सके हैं. उन्हें विनय कुमार और जगदीशा सुचित से सहयोग भी नहीं मिल सका है. दूसरी ओर बेंगलूर ने 13 अप्रैल के बाद से कोई मैच नहीं खेला है. उसने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर उम्दा शुरुआत की लेकिन बाद में सनराइजर्स हैदराबाद से हार गये.
क्रिस गेल, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे आक्रामक बल्लेबाजों के रहते मेजबान टीम पिछले मैच में हार गयी और इस साल आईपीएल में पूरे दस विकेट गंवाने वाली पहली टीम बनी.गेल ने हालांकि दो मैचों में 117 रन बनाये जबकि कोहली और डिविलियर्स क्रमश: 54 और 74 रन का योगदान ही दे सके. मिशेल स्टार्क की गैर मौजूदगी में आरसीबी की गेंदबाजी भी कमजोर है. सीन एबोट और वरुण आरोन कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके.
टीमें : मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा ( कप्तान ) , आरोन फिंच, अंबाती रायुडू, अभिमन्यु मिथुन, आदित्य तारे, पार्थिव पटेल, कीरोन पोलार्ड, कोरी एंडरसन, लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमरा, जोश हेजलवुड, मर्चेट डि लांगे, पवन सुयाल, श्रेयस गोपाल, लैंडल सिमंस, प्रज्ञान ओझा, मिशेल मैकक्लीनागन, एडेन ब्लिजार्ड, अक्षय वाखरे, नितिश राणा, सिद्धेश लाड, हार्दिक पंड्या, जगदीशा सुचित, उन्मुक्त चंद, आर विनय कुमार.
रायल चैलेंजर्स बेंगलूर: विराट कोहली ( कप्तान ), एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, दिनेश कार्तिक, एस बद्रीनाथ, डेरेन सैमी, मिशेल स्टार्क, निक मेडिनसन, वरुण आरोन, युजवेंद्र चहल, रिली रोसोयू, विजय जोल, योगेश टकावले, अबु नेचिम अहमद, हर्षल पटेल, अशोक डिंडा, संदीप वारियर, मानविंदर बिस्ला, इकबाल अब्दुल्ला, सीन एबट, एडम मिल्न, डेविड वीसे, जलज सक्सेना, सरफराज खान, शिशिर बवाने.

Next Article

Exit mobile version