14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3TC Solidarity Cup 2020 : क्रिकेट के नये प्रारूप का जन्म, डिविलियर्स की विस्फोटक पारी से ईगल्स ने जीता गोल्ड

3t solidarity cup, solidarity cup live streaming, solidarity cup score, live cricket, cricket scores, live cricket scores कोरोना वायरस के खौफ के बीच अब धीरे-धीरे क्रिकेट की शुरू हो रही है. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के बाद अब दक्षिण अफ्रीका में भी क्रिकेट का आगाज हुआ, लेकिन बदले हुए अंदाज में. दरअसल दक्षिण अफ्रीका ने नये प्रारुप में क्रिकेट की शुरुआत की. जिसमें एक साथ मैदान पर तीन टीमें आमने-सामने हुईं. क्रिकेट के इस नये प्रारूप का नाम 3टी दिया गया. टूर्नामेंट का नाम सोलिडैरिटी कप रखा गया.

जोहानिसबर्ग : कोरोना वायरस के खौफ के बीच अब धीरे-धीरे क्रिकेट की शुरू हो रही है. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के बाद अब दक्षिण अफ्रीका में भी क्रिकेट का आगाज हुआ, लेकिन बदले हुए अंदाज में. दरअसल दक्षिण अफ्रीका ने नये प्रारुप में क्रिकेट की शुरुआत की. जिसमें एक साथ मैदान पर तीन टीमें आमने-सामने हुईं. क्रिकेट के इस नये प्रारूप का नाम 3टी दिया गया. टूर्नामेंट का नाम सोलिडैरिटी कप रखा गया.

नेल्सन मंडेला डे पर 3tc solidarity cup 2020 क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया, जिसमें के इस नये प्रारूप का आज पहला मुकाबला खेला गया. जिसमें एबी डिविलियर्स की टीम टैकलियट ईगल्स ने गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया.

डिविलियर्स की टीम ने सबसे अधिक 12 ओवर में 160 रन बनाये. ईगल्स ने किंगफिशर्स को केवल 113 रन पर ही रोक दिया. किंगफिशर्स की टीम ने 12 ओवर में 5 विकेट पर केवल 113 रन ही बना पायी. काइट्स की टीम ने 12 ओवर में 3 विकेट पर केवल 138 रन ही बना पायी. इस तरह से 3 टी टूर्नामेंट में डिविलियर्स की टीम ने बाजी मार ली.

डिविलियर्स ने खेली धुआंधार पारी

एबी डिविलियर्स का जल्वा आज फिर एक बार देखने को मिला. उन्होंने 24 गेंदों में 61 रन की पारी खेली. एबी ने 21 गेंदों में ही 50 रन बना लिये थे. एबी के अलावा मार्कराम ने भी 70 रनों की शानदार पारी खेली.

तीनों टीमों को खेलना था 12 ओवर, 18 -18 ओवर के दो हाफ

3 टी टूर्नामेंट में तीन टीमें ईगल्स, किंगफिशर्स और काइट्स ने हिस्सा लिया. मैच में 18 -18 ओवर के दो हाफ और हर टीम को 12 ओवर दिये गये. जो छह-छह ओवर में बंटे गये. ये छह-छह ओवर अलग-अलग टीमें फेंकी. ड्रॉ से तय हुआ पहले बल्लेबाजी. मैच के दौरान हर टीम ने दो पारियों में बल्लेबाजी की.

टीमें

मिस्टर डी फूड काइट्स : टेम्बा बावुमा (कप्तान), जॉन-जॉन स्मट्स, डेविड मिलर, ड्वाइन प्रीटोरियस, लुथो सिपामला, बेउरन हेंड्रिक, एन्रीच नॉर्टजे, रेयान रिकाल्टन. कोच: वांडिले गावु.

टैकलियट ईगल्स: एबी डीविलियर्स (कप्तान), एडेन मार्कराम, रासी वैन डेर डूसन, काइल वेरिन, एंडिले फेहलुकवेओ, ब्योर्न फोर्टुइन, जूनियर डाला, लाली नगीदी. कोच: जेफ्री टोयाना.

किंगफिशर: रीजा हेंड्रिक्स (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, जामनमैन मालन, फाफ डु प्लेसिस, थांडो एनटीनी, गेराल्ड कोएट्जी, ग्लेंटन स्टुअरमैन, तबरेज शम्सी. कोच: मिग्नोन डु प्रीज.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें