जहीर को मौका मिलना चाहिएः सिंधू

मुंबई: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और मुंबई के कोच बलविंदर सिंह संधू का मानना है कि अनुभवी तेज गेंदबाज जहीर खान को इस साल होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना जाना चाहिए क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका वर्षों का अनुभव काफी काम आएगा. आस्ट्रेलिया के पिछले साल अंडर 19 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2013 8:32 PM

मुंबई: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और मुंबई के कोच बलविंदर सिंह संधू का मानना है कि अनुभवी तेज गेंदबाज जहीर खान को इस साल होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना जाना चाहिए क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका वर्षों का अनुभव काफी काम आएगा.

आस्ट्रेलिया के पिछले साल अंडर 19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम पर किताब के विमोचन के इतर संधू ने कहा, ‘‘अगर फार्म में चल रहे युवा खिलाड़ी और पूरी तरह से फिट हो चुके जहीर खान के बीच मौका देने की बात आती है तो मैं जहीर को चुनूंगा. जहीर के पास अनुभव है और अपने दावे के समर्थन के लिए प्रदर्शन भी. वह खुद को पहले ही साबित कर चुका है. दक्षिण अफ्रीका में जहीर उपयोगी साबित होगा.’’ इस किताब का नाम ‘टीन थंडर डाउन अंडर’ है और इसके लेखक पत्रकार गौरव जोशी हैं.

विश्व कप 1983 जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य संधू ने जहीर के बारे में कहा, ‘‘वह काफी समझदार गेंदबाज है. मुझे लगता है कि उसका ट्रेनिंग और मैच का कार्यक्रम तैयार होगा. टीम चयन से पहले वह मैच खेलेगा और मैच फिटनेस भी अहम है. जहीर अनुभवी खिलाड़ी है और उसे पता है कि क्या करना है. यही कारण है कि वह अपनी फिटनेस सुधारने पर काम कर रहा है.’’संधू ने कहा कि टीम में अपनी जगह बनाने के लिए सभी खिलाड़ियों के लिए अपनी फिटनेस में सुधार करना जरुरी है.इस पूर्व तेज गेंदबाज ने राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाजों वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर का भी समर्थन किया.

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों बड़े मैच विजेता खिलाड़ी हैं. गौतम ने साबित किया है कि वह अच्छा खिलाड़ी है और सहवाग ने भी. इन्हें सिर्फ एक अच्छी पारी और फिटनेस के अच्छे स्तर की जरुरत है. एक या दो पारी और सहवाग अगर रन बना लेता है तो उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा. ’’

Next Article

Exit mobile version