12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, 138 गेंद पर बनायी ट्रिपल सेंचुरी

क्रिकेट को चमत्‍कार का खेल अगर कहा जाए तो कोई अतिश्‍योक्ति नहीं होगी. क्‍योंकि रोजाना कोई न कोई रिकार्ड इसमें बन रहे हैं. अब तो सचिन तेंदुलकर जैसे कई महान खिलाडियों के रिकार्ड भी खतरे में है. हालांकि अभी तक सचिन तेंदुलकर कई रिकार्डों के मामले में अब भी सबसे आगे हैं और उनके सामने […]

क्रिकेट को चमत्‍कार का खेल अगर कहा जाए तो कोई अतिश्‍योक्ति नहीं होगी. क्‍योंकि रोजाना कोई न कोई रिकार्ड इसमें बन रहे हैं. अब तो सचिन तेंदुलकर जैसे कई महान खिलाडियों के रिकार्ड भी खतरे में है. हालांकि अभी तक सचिन तेंदुलकर कई रिकार्डों के मामले में अब भी सबसे आगे हैं और उनके सामने कोई भी खिलाड़ी नजर नहीं आता है.

लेकिन इंग्‍लैंड के क्‍लब क्रिकेट खेलने वाले इस ऑलराउंडर खिलाड़ी के कारनामे को जानेंगे तो दंग रह जाएंगे. इस खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में नया इतिहास रच डाला है. इस कारनामे के बारे में किसी ने कभी कल्‍पना भी नहीं की होगी.

लैंक‍शायर की ओर से ऑलराउंडर की हैसियत से खेलने वाले क्रिकेटर लियम लिविंगस्‍टोन ने मात्र 138 गेंदों में 350 रनों की पारी खेलकर सबको अचंभित कर दिया. लिविंगस्टोन ने 34 चौके और 27 छक्के लगाये. इस तरह से उन्होंने अपने विश्व रिकार्ड के दौरान 298 रन केवल चौकों और छक्कों से बनाये.
ईसीबी ने कहा कि यह किसी भी तरह के वनडे मैच में सर्वाधिक स्कोर है. इससे पहले का रिकार्ड भारत के 15 वर्षीय निखिलेश सुंदरन के नाम पर था जिन्होंने हैदराबाद में 2008 में एक क्लब मैच में 334 रन बनाये थे.
लिविंगस्टोन ने 123 गेंदों पर 31 चौकों और 22 छक्कों की मदद से तिहरा शतक पूरा किया. उनकी बेजोड पारी से नैंटविच सीसी ने 45 ओवरों में सात विकेट पर 579 रन का विशाल स्कोर खडा किया. इसके जवाब में काल्डी की टीम 79 रन पर आउट हो गयी और नैंटविच ने यह मैच 500 रन से जीता.
* वनडे में डबल सेंचुरी का रिकार्ड भारतीय खिलाडियों के पास
वनडे में सबसे पहला डबल सेंचुरी महान क्रिकेटर और भारत रत्‍न सचिन तेंदुलकार ने जड़ा था. इसके बाद सहवाग ने यह कारनामा किया, सहवाग के बाद रोहित शर्मा ने तो दो-दो बार डबल सेंचुरी जमाकर रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. अभी वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा है. रोहित ने वनडे क्रिकेट में 264 रनों की पारी खेलकर सबसे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बनने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें