युवा क्रिकेटर अंकित केसरी की मौत पर परिजनों को सांत्वना देने पहुंची ममता बनर्जी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के युवा क्रिकेट खिलाडी अंकित केसरी के असमय निधन पर आज शोक जताते हुए कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि उसका जीवन शुरु होने से पहले ही खत्म हो गया. ईस्ट बंगाल क्लब के टेंट में अंत्येष्टि के लिए अंकित का शव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 8:57 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के युवा क्रिकेट खिलाडी अंकित केसरी के असमय निधन पर आज शोक जताते हुए कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि उसका जीवन शुरु होने से पहले ही खत्म हो गया.

ईस्ट बंगाल क्लब के टेंट में अंत्येष्टि के लिए अंकित का शव लाने जाने के समय भावुक दिख रहीं ममता ने कहा, मुझे गहरा झटका लगा है और इस तरह के युवा के लिए संवेदना प्रकट करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. मुझे नहीं पता कि इतने युवा क्रिकेटर की मौत पर संवेदना प्रकट करना सही है या नहीं. मैं बस उसे देखने आयी हूं. ममता ने युवा क्रिकेटर के शव पर फूल नहीं चढाए और इसकी जगह टेंट में चुपचाप करीब 10 मिनट गुजारे. वह बाद में अंकित के पिता और उनके बडे भाई से क्लब टेंट में मिलीं और उसके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की.

बंगाल क्रिकेट संघ के सीनियर वर्ग के एक वनडे मैच के दौरान एक दूसरे खिलाडी से टक्कर होने के बाद 20 साल का यह खिलाडी चोटिल हो गया था. केसरी पिछले तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती था और उसकी स्थिति में कल शाम तक सुधार होने के संकेत मिल रहे थे. लेकिन आज तडके उसे दिल का दौरा पडा जिसके बाद उसे वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन उसकी जान नहीं बचायी जा सकी.
दाएं हाथ के इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने कूच बिहार ट्रॉफी में बंगाल की अंडर-19 टीम की कप्तानी की थी और 2014 में संयुक्त अरब अमीरात में हुए कोल्ट्स विश्व कप के लिए भारत की अंडर-19 टीम के संभावितों सदस्यों की सूची में शामिल था. वह सीके नायडू राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बंगाल ए (अंडर-23) के लिए भी खेल रहा था.

Next Article

Exit mobile version