विराट कोहली खोलेंगे फिटनेस जिम

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अब क्रिकेट से इतर बिजनेस में भी भाग्य आजमाने वाले हैं. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार विराट कोहली फिटनेस जिम खोलने वाले हैं, जिसमें वे 90 करोड़ रुपये निवेश करेंगे. इस कारोबार में उनके पार्टनर सत्या सिन्हा ने बताया कि तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 11:19 AM

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अब क्रिकेट से इतर बिजनेस में भी भाग्य आजमाने वाले हैं. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार विराट कोहली फिटनेस जिम खोलने वाले हैं, जिसमें वे 90 करोड़ रुपये निवेश करेंगे. इस कारोबार में उनके पार्टनर सत्या सिन्हा ने बताया कि तीन वर्ष में 75 केंद्र खोलने में कुल 190 करोड़ रुपये की लागत चाहिए. जिम का संचालन ब्रांड नेम चिसेल के साथ किया जायेगा. इस जिम के सह मालिक विराट कोहली, चिसेल फिटनेस और सीएसई होगी. यह कंपनी विराट कोहली का प्रबंधन देखती है.

सत्या सिन्हा ने बताया कि हम कई साइज के जिम खोलेंगे, जहां कई तरह की सुविधाएं ग्राहकों को दी जायेगी. हम यह कोशिश कर रहे हैं कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल के प्रशिक्षक हमारे जिम से जुड़ें.

विराट कोहली का यह जिम जल्दी ही खुलने वाला है. जिम के अतिरिक्त फिटनेस वियर की शुरुआत भी की जाने वाली है. अब देखना यह है कि क्रिकेट के मैदान का यह हीरो बिजनेस की दुनिया में कितना सफल हो पाता है.

Next Article

Exit mobile version