दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 रन कम बनाये : प्रवीण आमरे

नयी दिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मिली हार के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स के कोचिंग स्टाफ के सदस्य प्रवीण आमरे ने कहा कि हमने कल के मैच में 20 रन कम बनाये थे, इसका श्रेय कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों को जाता है. आमरे ने कहा, हमें केकेआर के गेंदबाजों को श्रेय देना होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 12:02 PM

नयी दिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मिली हार के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स के कोचिंग स्टाफ के सदस्य प्रवीण आमरे ने कहा कि हमने कल के मैच में 20 रन कम बनाये थे, इसका श्रेय कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों को जाता है. आमरे ने कहा, हमें केकेआर के गेंदबाजों को श्रेय देना होगा. हम पावर प्ले में सिर्फ 34 ही रन बना पाये. उमेश ने शानदार गेंदबाजी की.

हमने लगभग 20 रन कम बनाये। दिल्ली के विकेट को देखते हुए 170 से अधिक का स्कोर प्रतिस्पर्धी होता लेकिन हम इससे पीछे रह गये. कोटला पर आईपीएल में लगातार नौंवी हार के बावजूद आमरे को आगामी मैचों में यहां अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है.

उन्होंने कहा, मौजूदा सत्र में अब तक यहां दो मैच हुए हैं और अब भी हमें यहां तीन और मैच खेलने हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबला हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण होगा. चोटिल जहीर खान के खेलने की संभावना के बारे में पूछने पर आमरे ने कहा, जहीर ने अच्छी प्रगति की है और आज उसने नेट पर गेंदबाजी भी की. वह शायद 26 अप्रैल (रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ) होने वाले मुकाबले में खेल पाये.

Next Article

Exit mobile version