15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं संन्यास के फैसले पर पुनर्विचार नहीं करूंगा : शाहिद अफरीदी

कराची : पाकिस्तान के बूम-बूम क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने इस बात से इनकार किया है कि वे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का अपना फैसला बदलेंगे. उन्होंने कहा कि नये खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में जमने के लिए उचित समय दिया जाना चाहिए. अफरीदी बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने कुछ […]

कराची : पाकिस्तान के बूम-बूम क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने इस बात से इनकार किया है कि वे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का अपना फैसला बदलेंगे. उन्होंने कहा कि नये खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में जमने के लिए उचित समय दिया जाना चाहिए.

अफरीदी बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ ढाका रवाना हो गये. उन्होंने कहा कि वनडे से संन्यास का फैसला बदलने का उनका कोई इरादा नहीं है.

उन्होंने रवानगी से पहले कहा , मेरा फैसला आखिरी है. हमें समझना होगा कि नये खिलाडियों को टीम में जमने में समय लगेगा और उन्हें वह समय दिया जाना चाहिये. पाकिस्तान के लिए 400 वनडे खेल चुके अफरीदी ने विश्व कप के बाद 50 ओवरों के क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

उन्होंने कहा कि उनका फोकस मजबूत टीम बनाने पर है जो 2016 में भारत में होने वाला टी20 विश्व कप जीत सके. अफरीदी ने कहा , हमारे पास अच्छे टी20 खिलाड़ी हैं और बतौर कप्तान मेरा लक्ष्य मजबूत टीम बनाने का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें