कल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम करेगी लय में वापस लौटने की कोशिश

बेंगलूर : इंडियन प्रीमियर लीग के कल के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कल जब मैच होगा, तो दोनों ही टीम जीत दर्ज करने के लिए जद्दोजहद करेगी. गौरतलब है कि दोनों ही टीम अपना-अपना पिछला मैच हार चुकी है. चेन्नई चार मैचों में छह अंक लेकर अंकतालिका में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 3:04 PM

बेंगलूर : इंडियन प्रीमियर लीग के कल के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कल जब मैच होगा, तो दोनों ही टीम जीत दर्ज करने के लिए जद्दोजहद करेगी. गौरतलब है कि दोनों ही टीम अपना-अपना पिछला मैच हार चुकी है.

चेन्नई चार मैचों में छह अंक लेकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि बेंगलूर तीन मैचों में दो अंक के साथ सबसे नीचे है. इस लिहाज से देखा जाये, तो चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी मालूम होता है.
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस से पिछले दो मैच हारने के बाद बेंगलूर पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव है लेकिन उसके सामने दो बार की चैंपियन चेन्नई के रूप में कठिन चुनौती है. बेंगलूर टीम ने तीन में से सिर्फ एक मैच जीता है और उसके सितारा खिलाड़ियों पर फार्म में लौटने का बेहद दबाव होगा. उसके पास क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और कप्तान विराट कोहली जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं लेकिन एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे.

टी20 क्रिकेट में गेल सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में है. उन्होंने 53 मैचों में 25 बार सर्वोच्च स्कोर बनाया है. मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने स्वभाव के विपरीत 24 गेंद में 10 रन की पारी खेली लेकिन अब वह अपने चिर परिचित फार्म में लौटने को बेताब होंगे. मिशेल स्टार्क की गैर मौजूदगी में बेंगलूर की गेंदबाजी कमजोर हुई है. वरुण आरोन प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं लिहाजा कल अशोक डिंडा को उतारा जा सकता है. स्पिन की कमान युजवेंद्र चहल के हाथ में है.

Next Article

Exit mobile version