-मैच का समय अपराह्न चार बजे से-
विशाखापत्तनम : इंडियन प्रीमियर लीग में कल कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा, केकेआर की टीम यह चाहेगी कि वह जीत की हैट्रिक लगा ले. हालांकि मैच उसके लिए बहुत कठिन भी नहीं है. गौतम गंभीर की अगुवाई वाली केकेआर टीम ने कल रात दिल्ली डेयरडेविल्स को हराया. अब केकेआर तीन जीत और एक हार के बाद अंकतालिका में चौथे स्थान पर है.
दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में तो मध्यक्रम भी विफल रहा. गेंदबाजी की अगुवाई दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन कर रहे हैं जिन पर बहुत कुछ निर्भर होगा. उनका साथ भुवनेश्वर कुमार देंगे. दूसरी ओर केकेआर का प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है. उसके गेंदबाजों उमेश यादव और मोर्नी मोर्कल ने दिल्ली के खिलाफ कल उम्दा प्रदर्शन किया. बाद में गौतम गंभीर और युसूफ पठान ने शानदार बल्लेबाजी से टीम को जीत तक पहुंचाया.दोनों टीमों के मौजूदा फार्म को देखते हुए केकेआर का पलड़ा भारी होगा लेकिन यदि वार्नर या स्टेन फार्म में आते हैं तो नतीजा हैदराबाद के पक्ष में भी जा सकता है.
टीमें :सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर ( कप्तान ), शिखर धवन, लोकेश राहुल, नमन ओझा, केन विलियमसन, डेल स्टेन, मोइजेस हेनरिक्स, ईयोन मोर्गन, रवि बोपारा, ट्रेंट बोल्ट, परवेज रसूल, कर्ण शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, आशीष रेड्डी, रिकी भुई, चामा मिलिंद, लक्ष्मीरतन शुक्ला, प्रवीण कुमार, हनुमा विहारी, प्रशांत पद्मनाभन, सिद्धार्थ कौल.