26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीयूष चावला ने लगायी विकेटों की सेंचुरी

इंडियन प्रीमियर लीग अपने उफान पर है. मैच दर मैच नये-नये रिकार्ड बन रहे हैं, टूट रहे हैं. आईपीएल को गेंदबाजों के लिहाज से सही नहीं माना जाता रहा है, इसके पीछे कारण रहा है कि इस सिमित ओवर वाले मैच में बल्‍लेबाज पूरी तरह से गेंदबजों पर हावी रहते हैं. बल्‍लेबाज गेंदबाजों की बेरहमी […]

इंडियन प्रीमियर लीग अपने उफान पर है. मैच दर मैच नये-नये रिकार्ड बन रहे हैं, टूट रहे हैं. आईपीएल को गेंदबाजों के लिहाज से सही नहीं माना जाता रहा है, इसके पीछे कारण रहा है कि इस सिमित ओवर वाले मैच में बल्‍लेबाज पूरी तरह से गेंदबजों पर हावी रहते हैं. बल्‍लेबाज गेंदबाजों की बेरहमी के साथ धुलाई करते हैं. गेंदबाजों के लिए आईपीएल में करने के लिए खास जगह नहीं है, लेकिन अब इस धारना को बदलना होगा. अब के टी-20 मैचों में जितना बल्‍लेबाज कमाल दिखा रहे हैं उनसे कहीं बढ़कर गेंदबाज भी अपनी गेंदों से कमाल करने में लग गये हैं.

पहले किंग्‍स इलेवन पंजाब अब कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के स्पिनर पीयूष चावला ने आईपीएल में कमाल की गेंदबाजी करते हुए रिकार्ड बनाया है. चावला ने आईपीएल में विकेटों की सेंचुरी पूरी कर ली है. आईपीएल में 100 या उससे अधिक विकेट लेने वालों में चावला चौथे खिलाड़ी बन गये हैं.

चावला के अलावा आईपीएल में अब तक 100 या उससे अधिक विकेट लेने वालों में शीर्ष पर मुंबई इंडियंस टीम के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं. मलिंगा ने अब 88 आईपीएल मैच खेलकर 124 विकेट लिये हैं. दूसरे स्‍थान पर सनराइजर्स हैदराबाद टीम के स्पिनर अमित मिश्रा हैं. अमित मिश्रा आईपीएल में 91 मैच खेलकर 106 विकेट लिये हैं.
चौथे स्‍थान पर मुंबई इंडियंस टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह हैं. हरभजन सिंह ने 100 मैच खेलकर 100 विकेट लिये हैं. हरभजन सिंह और चावला विकेट लेने के मामले में बराबरी पर हैं, लेकिन किफायती गेंदबाजी करने के मामले में हरभजन सिंह चावला से आगे चल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें