पीयूष चावला ने लगायी विकेटों की सेंचुरी
इंडियन प्रीमियर लीग अपने उफान पर है. मैच दर मैच नये-नये रिकार्ड बन रहे हैं, टूट रहे हैं. आईपीएल को गेंदबाजों के लिहाज से सही नहीं माना जाता रहा है, इसके पीछे कारण रहा है कि इस सिमित ओवर वाले मैच में बल्लेबाज पूरी तरह से गेंदबजों पर हावी रहते हैं. बल्लेबाज गेंदबाजों की बेरहमी […]
इंडियन प्रीमियर लीग अपने उफान पर है. मैच दर मैच नये-नये रिकार्ड बन रहे हैं, टूट रहे हैं. आईपीएल को गेंदबाजों के लिहाज से सही नहीं माना जाता रहा है, इसके पीछे कारण रहा है कि इस सिमित ओवर वाले मैच में बल्लेबाज पूरी तरह से गेंदबजों पर हावी रहते हैं. बल्लेबाज गेंदबाजों की बेरहमी के साथ धुलाई करते हैं. गेंदबाजों के लिए आईपीएल में करने के लिए खास जगह नहीं है, लेकिन अब इस धारना को बदलना होगा. अब के टी-20 मैचों में जितना बल्लेबाज कमाल दिखा रहे हैं उनसे कहीं बढ़कर गेंदबाज भी अपनी गेंदों से कमाल करने में लग गये हैं.
पहले किंग्स इलेवन पंजाब अब कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के स्पिनर पीयूष चावला ने आईपीएल में कमाल की गेंदबाजी करते हुए रिकार्ड बनाया है. चावला ने आईपीएल में विकेटों की सेंचुरी पूरी कर ली है. आईपीएल में 100 या उससे अधिक विकेट लेने वालों में चावला चौथे खिलाड़ी बन गये हैं.