IPL 8 : कुछ ऐसा रहा सुपर ओवर का रोमांच

अहमदाबाद : आइपीएल-8 में राजस्थान रॉयल्स का विजय रथ थम गया है. उसे मंगलवार को सुपर ओवर तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने हराया. अजिंक्य रहाणो के अर्धशतक की मदद से रॉयल्स ने छह विकेट पर 191 रन बनाये. रहाणो ने 54 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 8:14 AM

अहमदाबाद : आइपीएल-8 में राजस्थान रॉयल्स का विजय रथ थम गया है. उसे मंगलवार को सुपर ओवर तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने हराया. अजिंक्य रहाणो के अर्धशतक की मदद से रॉयल्स ने छह विकेट पर 191 रन बनाये.

रहाणो ने 54 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 74 रन की पारी खेलने के अलावा कप्तान शेन वाटसन (45) के साथ पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़कर टीम के मजबूत स्कोर की नींव रखी.

जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने भी निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 191 रन बनाये और मुकाबला सुपर ओवर में चला गया. शॉन मार्श ने सर्वाधिक 65 रन बनाये. डेविड मिलर ने 54 रनों की पारी खेली.

जेम्स फॉकनर द्वारा फेंके गये पारी के आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी और क्रीज पर अक्षर पटेल और मिचेल जॉनसन थे. आखिरी गेंद पर जीत के लिए पांच रनों की जरूरत थी, लेकिन अक्षर पटेल चौका ही जमा पाये और मैच टाइ हो गया. इसके बाद सुपर ओवर में परिणाम आया जिसमें किंग्स इलेव पंजाब ने बाजी मार ली.

सुपर ओवर का रोमांच

किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से डेविड मिलर और शॉन मार्श उतरे, गेंदबाज मौरिस

पहली गेंद : फुलटॉस पर मिलर एलबीडब्ल्यू

दूसरी गेंद : जेम्स मैक्सवेल ने एक रन लिया

तीसरी गेंद : कमर से ऊंची होने के कारण नो बॉल, मार्श ने चौका जड़ा

तीसरी गेंद : मार्श ने एक और चौका जड़ा

चौथी गेंद : फिर फुल टॉस, मार्श ने चौका जड़ा

पांचवीं गेंद : डॉट बॉल

छठी गेंद : एक लेग बाइ. मार्श रन आउट

पंजाब की ओर से मिलर और मार्श उतरे, गेंदबाज मौरिस

पंजाब का सुपर ओवर में स्कोर : 15/2

राजस्थान की ओर से शेन वाटसन और जेम्स फॉकनर उतरे, गेंदबाज मिचेल जॉनसन

पहली गेंद : शेन वाटसन क्लीन बोल्ड

दूसरी गेंद : नो बॉल पर स्टीव स्मिथ ने चौका जमाया

दूसरी गेंद : स्मिथ ने एक रन लिया

तीसरी गेंद : जेम्स फॉकनर रन आउट.

राजस्थान का सुपर ओवर में स्कोर : 6/2

Next Article

Exit mobile version