24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 8 – कोलकाता नाइटराइडर्स के आगे आज सनराइजर्स की चुनौती, विराट व धौनी की टीमों में मैच आज

विशाखापत्तनम : लगातार दो जीत से उत्साहित कोलकाता नाइट राइडर्स आइपीएल-8 के मैच में बुधवार को सनराजइर्स हैदराबाद से खेलेगी तो उसकी नजरें जीत की तिकड़ी जमाने पर होगी. गौतम गंभीर की अगुवाई वाली केकेआर टीम ने सोमवार रात दिल्ली डेयरडेविल्स को हराया. अब केकेआर तीन जीत और एक हार के बाद अंकतालिका में तीसरे […]

विशाखापत्तनम : लगातार दो जीत से उत्साहित कोलकाता नाइट राइडर्स आइपीएल-8 के मैच में बुधवार को सनराजइर्स हैदराबाद से खेलेगी तो उसकी नजरें जीत की तिकड़ी जमाने पर होगी. गौतम गंभीर की अगुवाई वाली केकेआर टीम ने सोमवार रात दिल्ली डेयरडेविल्स को हराया. अब केकेआर तीन जीत और एक हार के बाद अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है.

छठे स्थान पर मौजूद है सनराइजर्स हैदराबाद

दूसरी ओर हैदराबाद को पिछले मैच में दिल्ली ने हराया और अब वह तीन हार और सिर्फ एक जीत के साथ छठे स्थान पर है. दिल्ली के खिलाफ मिली हार से हैदराबाद का मनोबल जरूर टूटा होगा क्योंकि टीम सिर्फ चार रन से चूक गयी. हैदराबाद की टीम बहुत हद तक अपने विदेशी खिलाड़ियों पर निर्भर है जो एक इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे.

विफल रही है हैदराबाद की सलामी जोड़ी

कप्तान डेविड वार्नर और शिखर धवन अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं. दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में तो मध्यक्रम भी विफल रहा. गेंदबाजी की अगुवाई दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन कर रहे हैं जिन पर बहुत कुछ निर्भर होगा. उनका साथ भुवनेश्वर कुमार देंगे.

दूसरी ओर केकेआर का प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है. उसके गेंदबाजों उमेश यादव और मोर्ने मोर्कल ने दिल्ली के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया. बाद में गौतम गंभीर और यूसुफ पठान ने शानदार बल्लेबाजी से टीम को जीत तक पहुंचाया. दोनों टीमों के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए केकेआर का पलड़ा भारी होगा लेकिन यदि वार्नर या स्टेन फॉर्म में आते हैं तो नतीजा सनराइजर्स हैदराबाद के पक्ष में भी जा सकता है.

वार्नर ने कुछ पारियों में अच्छी शुरुआत की है लेकिन इसे वह बड़े स्कोर में बदलने में कामयाब नहीं हो पाये हैं. वहीं धवन वर्ल्ड कप के अपने शानदार फॉर्म को इस आइपीएल में अब तक नहीं दोहरा पाये हैं. इन दोनों का सफल होना हैदराबाद के लिए बेहद अहम है.

विराट व धौनी की टीमों में मैच आज

बेंगलुरु : अपने-अपने पिछले मैच हार चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में बुधवार को एक दूसरे के आमने-सामने होगी तो दोनों का इरादा जीत की राह पर लौटने का होगा. चेन्नई चार मैचों में छह अंक लेकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि बेंगलूर तीन मैचों में दो अंक के साथ सबसे नीचे है.

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस से पिछले दो मैच हारने के बाद बेंगलुरु पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव है लेकिन उसके सामने दो बार की चैंपियन चेन्नई के रूप में कठिन चुनौती है. बेंगलुरु टीम ने तीन में से सिर्फ एक मैच जीता है और उसके सितारा खिलाड़ियों पर फॉर्म में लौटने का बेहद दबाव होगा.

उसके पास क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और कप्तान विराट कोहली जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं लेकिन एक इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे. टी 20 क्रिकेट में गेल सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में है. उन्होंने 53 मैचों में 25 बार सर्वोच्च स्कोर बनाया है. मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने स्वभाव के विपरीत 24 गेंद में 10 रन की पारी खेली लेकिन अब वह अपने चिर परिचित फॉर्म में लौटने को बेताब होंगे. मिचेल स्टार्क की गैर मौजूदगी में बेंगलूर की गेंदबाजी कमजोर हुई है. एरोन प्रभाव नहीं छोड़ पाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें