IPL -8 : चेन्नई सुपर किंग्स ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को 27 रन से हराया, देखें वीडियो

* 20वां ओवर : ब्राओ के इस ओवर में 7 रन बने. आखिरी गेंद पर ब्राओ ने वीस को 22 के स्‍कोर पर आउट किया. * 19वां ओवर : मोहित शर्मा के इस ओवर में 13 रन बने. * 18वां ओवर : ब्राओ के इस ओवर में 10 रन बने. * 17वां ओवर : नेहरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 10:29 AM

* 20वां ओवर : ब्राओ के इस ओवर में 7 रन बने. आखिरी गेंद पर ब्राओ ने वीस को 22 के स्‍कोर पर आउट किया.

* 19वां ओवर : मोहित शर्मा के इस ओवर में 13 रन बने.

* 18वां ओवर : ब्राओ के इस ओवर में 10 रन बने.

* 17वां ओवर : नेहरा को एक बार फिर से गेंदबाजी पर लगाया गया. नेहरा ने इस स्‍पेल में भी घातक गेंदबाजी जारी और पहले ओवर में कोहली को 51 के स्‍कोर पर और दूसरी गेंद पर पटेल को शून्‍य के स्‍कोर पर आउट किया. इस ओवर में कुल 1 रन बने. इसके साथ ही नेहरा का चार ओवर खत्‍म हुआ. चार ओवर में नेहरा ने चार विकेट लिया और 10 रन दिये.

* 16वां ओवर : जड़ेजा के इस ओवर में 12 रन बने. जड़ेजा के पांचवीं गेंद पर कोहली ने छक्‍का लगाया.

* 15वां ओवर : गेंदबाजी में बदलाव, ब्राओ को गेंदबाजी में लगाया गया. इस ओवर में 12 रन बने. इस ओवर में कोहली ने दो चौके लगाये. कोहली इस समय 41 रन पर बल्‍लेबाजी कर रहे हैं.

* 14वां ओवर : जड़ेजा के इस ओवर में 10 रन बने. इस ओवर के पहली गेंद पर सरफराज खान ने छक्‍का जड़ा, दूसरी गेंद पर दो रन. लेकिन तीसरी गेंद पर जड़ेजा ने सरफराज को आउट किया.

* 13वां ओवर : पांडे के इस ओवर में तीन रन बने. पांडे का यह आखिरी ओवर था. पांडे ने चार ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिये.

* 12वां ओवर : जडेजा के इस ओवर में दो रन बने. इस ओवर में डिविलियर्स का विकेट गिरा. डीविलियर्स को धौनी ने शानदार रन आउट किया.

* 11वां ओवर : पांडे के इस ओवर में आखिरी गेंद पर छक्‍का लगाया था. इस ओवर में कुल 9 रन बने.

* 10वां ओवर : गेंदबाजी में बदलाव, जडेजा को गेंदबाजी में लगाया गया. इस ओवर के पहली गेंद पर कोहली ने चौका और आखिरी गेंद पर डीविलियर्स ने छक्‍का लगाया. इस ओवर में 13 रन बने.

* नौवां ओवर : गेंदबाजी में बदलाव, ईश्‍वर पांडे को फिर से गेंदबाजी पर लगाया गया. इस ओवर की दूसरी गेंद पर पांडे ने कार्तिक को आउट किया. कार्तिक ने 10 रन की पारी खेली. इस ओवर में मात्र एक रन बने.

* आठवां ओवर : गेंदबाजी में बदलाव, अश्विन को गेंदबाजी में लगाया गया. इस ओवर में कोहली और कार्तिक ने तूफानी बल्‍लेबाजी की. कार्तिक ने एक चौका और कोहली ने एक चौका और एक छक्‍का लगाया.

* सातवां ओवर : माहित शर्मा ने अपना तीसरा ओवर किया. इस ओवर में 6 रन बने.

* छठा ओवर : नेहरा का दूसरा ओवर, इस ओवर में 4 रन बने.

* पांचवां ओवर : मोहित शर्मा का दूसरा ओवर, इस ओवर में मात्र 1 रन बने.

* चौथा ओवर : नेहरा का दूसरा ओवर, बिसला का विकेट गिरा, बिसला ने 17 रन की पारी खेली. नेहरा के गेंद को बिसला ने उठाकर खेलना चाहा और कैच उठा बैठे. डू प्‍लेसी ने शानदार कैच पकड़ा. नेहरा ने इस ओवर में एक और विकेट लिया. आखिरी गेंद पर उन्‍होंने रुसो को आउट किया. इस ओवर में दो विकेट और 2 रन बने.

* तीसरा ओवर : गेंदबाजी में बदलाव, मोहित शर्मा को गेंदबाजी में लाया गया. इस ओवर में पहली गेंद पर बिसला ने चौका लगाया. दूसरी गेंद पर बिसला ने तीन रन बनाये. तीसरी गेंद पर रुसो ने दो रन बनाये. चौथी गेंद पर रुसो ने छक्‍का लगाया. पांचवीं गेंद पर मोहित शर्मा ने वापसी की कोई रन नहीं दिया. छठी गेंद पर रुसो ने चौका लगाया. इस ओवर में दो चौके और एक छक्‍के की मदद से 19 रन बने.

* दूसरा ओवर : नेहरा के इस ओवर में चार रन बने.

* पहला ओवर : ईश्‍वर पांडे ने पहला ओवर फेंका, पहली ही गेंद को बिसला ने चौका लगाया. बिसला ने पांचवीं गेंद पर भी चौका लगाया. इस ओवर में दो चौकों की मदद से 8 रन बने.

* मनविंदर बिसला और राइली रुसो की ओपनिंग जोडी़ मैदान पर

बेंगलूरु : सुरेश रैना के अर्धशतक के बाद आशीष नेहरा के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में आज यहां रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को 27 रन से हरा दिया.

सुपरकिंग्स ने रैना (32 गेंद में 62 रन, छह छक्के, चार चौके) के ताबडतोड अर्धशतक की मदद से आठ विकेट पर 181 रन बनाए. इसके जवाब में आरसीबी की टीम कप्तान विराट कोहली (51) की उम्दा पारी के बावजूद नेहरा (10 रन पर चार विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 154 रन ही बना सकी. ईश्वर पांडे ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट चटकाया.

सुपरकिंग्स की यह पांच मैचों में चौथी जीत है और टीम आठ अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. आरसीबी की चार मैचों में यह तीसरी हार है और टीम अंतिम पायदान पर चल रही है. लक्ष्य का पीछा करने उतरे आरसीबी की ओर से मानविंदर बिस्ला (17) और रिली रोसोयु (14) ने शुरुआत में ही कुछ अच्छे शाट खेले लेकिन नेहरा ने पारी के चौथे ओवर में इन दोनों को पवेलियन की राह दिखा दी. बिस्ला का मिड आफ से उलटे दौडते हुए फाफ डु प्लेसिस ने शानदार कैच लपका जबकि रोसोयु बोल्ड हुए.

कोहली और दिनेश कार्तिक पावर प्ले में टीम का स्कोर दो विकेट पर 38 रन तक ही पहुंचा पाए. कोहली ने आठवें ओवर में रविचंद्रन अश्विन पर चौका और छक्का जडकर अपने तेवर दिखाए. ड्वेन ब्रावो ने इसके बाद पांडे की गेंद पर कार्तिक का शानदार कैच लपककर आरसीबी का स्कोर तीन विकेट पर 61 रन किया.

एबी डिविलियर्स (14) ने आते ही रविंद्र जडेजा और पांडे पर छक्के जडे. वह हालांकि कोहली के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गए. आईपीएल में पदार्पण कर रहे सबसे युवा खिलाड़ी 17 वर्षीय सरफराज खान (11) ने जडेजा पर कवर्स के उपर से छक्का मारा लेकिन बायें हाथ के इसी स्पिनर की गेंद पर डीप मिडविकेट पर मोहित को कैच दे बैठे.

कोहली ने ब्रावो पर दो चौके मारे जबकि जडेजा पर छक्के के साथ 40 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. आरसीबी को अंतिम चार ओवर में जीत के लिए 59 रन की जरुरत थी और ड्वेन स्मिथ ने नेहरा के पारी के 17वें ओवर की पहली ही गेंद में बाउंड्री पर कोहली का शानदार कैच लपककर मेजबान टीम की रही सही उम्मीद भी तोड दी. कोहली ने 42 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के मारे. नेहरा ने अगली गेंद पर हर्षल पटेल (00) को भी पवेलियन भेजकर अपना चौथा विकेट हासिल किया.

डेविड वाइसी ने 20 गेंद में 22 रन की पारी खेली लेकिन टीम को लक्ष्य के करीब नहीं पहुंचा पाए. इससे पहले रैना के अलावा सलामी बल्लेबाज स्मिथ और डु प्लेसिस (18 गेंद में नाबाद 33, चार चौके, एक छक्का) ने भी उम्दा पारियां खेलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. सुपरकिंग्स की टीम एक समय 200 रन के आस पास पहुंचती नजर आ रही थी लेकिन इकबाल अब्दुल्ला (36 रन पर दो विकेट) और युजवेंद्र चाहल (40 रन पर तीन विकेट) आरसीबी को वापसी दिलाने में सफल रहे. सुपरकिंग्स अंतिम सात ओवर में 57 रन ही जोड पाए.

मिशेल स्टार्क और हर्षल पटेल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार-चार ओवर में क्रमश: 24 और 28 रन देकर एक एक विकेट चटकाया. टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने दूसरे ओवर में ही ब्रैंडन मैकुलम (04) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने लेग स्पिनर चाहल की गेंद पर रोसोयु को आसान कैच थमाया.

स्मिथ और रैना ने इसके बाद पारी को संभाला. रैना ने डेविड वाइसी का स्वागत छक्के के साथ किया जबकि इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में स्मिथ ने लगातार गेंदों पर दो छक्के और एक चौका मारा. स्मिथ हालांकि पटेल की गेंद को थर्डमैन पर खेलने की कोशिश में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को कैच दे बैठे जिससे रैना के साथ उनकी 58 रन की पारी का अंत हुआ. स्मिथ ने 29 गेंद में तीन छक्के और इतने ही चौके मारे.

रैना ने इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (13) के साथ सिर्फ चार ओवर में 54 रन जोडकर रन गति में इजाफा किया. धौनी ने पटेल और वाइसी पर चौके मारे जबकि रैना ने अब्दुल्ला की गेंद को लांग आन पर छह रन के लिए भेजा. रैना ने अब्दुल्ला के पारी के 12वें ओवर में चौका और फिर छक्का जडकर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. रैना ने अगले ओवर में चाहल पर लगातार तीन छक्कों के साथ 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. वह हालांकि अगली गेंद पर एक और छक्का जडने की कोशिश में लांग आफ पर रोसोयु को कैच दे बैठे.

चाहल ने धौनी को डिविलियर्स के हाथों कैच कराके सुपरकिंग्स को चौथा झटका दिया. अब्दुल्ला ने रविंद्र जडेजा (08) को कोहली जबकि ड्वेन ब्रावो (05) को डिविलियर्स के हाथों कैच कराके चेन्नई को दोहरा झटका दिया. वाइसी ने रविचंद्रन अश्विन (05) को पवेलियन भेजा जबकि स्टार्क ने मोहित शर्मा (02) को बोल्ड किया.

Next Article

Exit mobile version